#9बजे9मिनट: कपिल शर्मा ने बालकनी में जलाई कैंडिल, आलिया ने सुनाई बचपन की कहानी

करण जौहर, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और कंगना रनौत संग रणवीर-दीपिका और विराट-अनुष्का ने भी दीये और कैंडिल जलाए. धीरे-धीरे अन्य सेलेब्स की भी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से गुजारिश की थी कि वे 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्तियां बंद कर दें और एक साथ दीए जलाकर एकता का संदेश दें. उनके इस मिशन में भारत की आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड, टीवी और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज ने भी दीए, कैंडिल, और टॉर्च जलाकर सपोर्ट किया.

Advertisement

ऐसे में करण जौहर, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और कंगना रनौत संग रणवीर-दीपिका और विराट-अनुष्का ने भी दीये और कैंडिल जलाए. धीरे-धीरे अन्य सेलेब्स की भी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो और फोटो शेयर की है. उन्होंने अपने घर की बालकनी में मोमबत्तियां जलाई हुई हैं. तो वहीं उनके एरिया में लाइट बंद हैं.

आलिया ने सुनाई कहानी

कपिल शर्मा के अलावा आलिया भट्ट ने भी अपने घर में कैंडल जलाईं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपने बचपन की एक प्यारी कहानी भी सुनाई. आलिया ने लिखा, 'जब मैं छोटी दी तो ममैं अपने पापा के माथे पर स्कूल जाने से पहले किस करती थी और हर किस के बाद वो कहते थे, 'आह लाइट आ गई.' मैं शायद उस बात को नहीं समझी थी लेकिन उनके जवाब से मुझे ये जरूर समझ आया कि रोशनी की गहराई हमारे जीवन में जितनी दिखती है, उससे ज्यादा होती है.'

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, 'रोशनी के कई मतलब होते हैं. ये आशा है, सुंदरता है, ताकत है. आज इसका मतलब है एकता. हम चाहे जहां हों और जिस भी चीज से गुजर रहे हों, हमें हमेशा अपनी अन्दर की रोशनी को जलाए रखना चाहिए.'

कपिल और आलिया के अलावा कार्तिक आर्यन, कटरीना कैफ, जाह्नवी कपूर और ईशा देओल ने भी अपनी फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. इनमें आप सभी को दीये और कैंडल जलाए उसके पास खड़े या बैठे देख सकते हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस वायरस के खिलाफ देश और दुनिया जंग लड़ रही है. इस वायरस की चपेट में दुनिया के लाखों लोग आ चुके हैं तो वहीं हजारों की जानें जा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement