प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से गुजारिश की थी कि वे 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्तियां बंद कर दें और एक साथ दीए जलाकर एकता का संदेश दें. उनके इस मिशन में भारत की आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड, टीवी और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज ने भी दीए, कैंडिल, और टॉर्च जलाकर सपोर्ट किया.
ऐसे में करण जौहर, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और कंगना रनौत संग रणवीर-दीपिका और विराट-अनुष्का ने भी दीये और कैंडिल जलाए. धीरे-धीरे अन्य सेलेब्स की भी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. ऐसे में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो और फोटो शेयर की है. उन्होंने अपने घर की बालकनी में मोमबत्तियां जलाई हुई हैं. तो वहीं उनके एरिया में लाइट बंद हैं.
आलिया ने सुनाई कहानी
कपिल शर्मा के अलावा आलिया भट्ट ने भी अपने घर में कैंडल जलाईं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए अपने बचपन की एक प्यारी कहानी भी सुनाई. आलिया ने लिखा, 'जब मैं छोटी दी तो ममैं अपने पापा के माथे पर स्कूल जाने से पहले किस करती थी और हर किस के बाद वो कहते थे, 'आह लाइट आ गई.' मैं शायद उस बात को नहीं समझी थी लेकिन उनके जवाब से मुझे ये जरूर समझ आया कि रोशनी की गहराई हमारे जीवन में जितनी दिखती है, उससे ज्यादा होती है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'रोशनी के कई मतलब होते हैं. ये आशा है, सुंदरता है, ताकत है. आज इसका मतलब है एकता. हम चाहे जहां हों और जिस भी चीज से गुजर रहे हों, हमें हमेशा अपनी अन्दर की रोशनी को जलाए रखना चाहिए.'
कपिल और आलिया के अलावा कार्तिक आर्यन, कटरीना कैफ, जाह्नवी कपूर और ईशा देओल ने भी अपनी फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. इनमें आप सभी को दीये और कैंडल जलाए उसके पास खड़े या बैठे देख सकते हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस वायरस के खिलाफ देश और दुनिया जंग लड़ रही है. इस वायरस की चपेट में दुनिया के लाखों लोग आ चुके हैं तो वहीं हजारों की जानें जा चुकी हैं.
aajtak.in