26 जनवरी: बॉलीवुड में उमड़ी देशभक्ति की लहर, तिरंगे के साथ दिखे विक्की

Republic Day 2019 विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर तिरंगा झंडा हाथ में लेकर एक फोटो शेयर की है. इसके अलावा कपिल शर्मा और स्वरा भास्कर ने भी रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

देश 26 जनवरी को 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दिन राजपथ में भव्य समारोह और रिपब्लिक डे परेड खास आकर्षण होता है. सोशल मीडिया पर भी देशभक्ति की लहर दौड़ पड़ी है. बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. विक्की कौशल से लेकर कपिल शर्मा तक सभी ने ट्वीट कर देश के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया है.

Advertisement

एक्टर विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर तिरंगा झंडा हाथ में लेकर एक फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- झंडा ऊंचा रहे हमारा, हैप्पी रिपब्लिक डे. जय हिंद! उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि हाल ही में विक्की कौशल फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में नजर आए थे. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और ये फिल्म साल की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी ट्वीट कर लोगों को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा- सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनायें. जय हिंद. वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा- आज रिपब्लिक डे है. स्वतंत्रता दिवस नहीं!!!! आज के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. आज़ादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी!  

Advertisement

एक्टर आर माधवन ने भी ट्वीट किया. उन्होंने सभी को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि माधवन इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. वे 'रॉकेट्री दि नांबी एफेक्ट' में 77 वर्षीय ISRO के साइंटिस्ट नंबी नारायणन का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. इसमें माधवन के लुक को खूब सराहा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement