टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. वो आए दिन अपने फोटोज शेयर करती रहती हैं. तस्वीरों में मोहिना की खुशी देखते ही बनती है. मोहिना की शादी को 5 महीने हो गए हैं.
मोहिना कुमारी सिंह और सुयश रावत 14 अक्टूबर 2019 को शादी के बंधन में
बंधे. एक्ट्रेस ने अपनी शादी की 5 मंथ एनिवर्सरी की तस्वीरें इंस्टा
स्टोरी पर शेयर की.
बता दें कि मोहिना ने अपनी 5 मंथ एनिवर्सरी
रोड़ ट्रिप पर एन्जॉय की. वो अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए रोड़
ट्रिप के जरिए देहरादून गए. फोटोज में कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
गौरतलब है कि मोहिना और सुयश की शादी काफी ट्रेडिशनल तरीके से हुई
थीं. हरिद्वार में उनकी शादी सम्पन्न हुई थी. उनकी शाही शादी की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
ये तो सभी जानते हैं कि मोहिना
रियल लाइफ में एक राजकुमारी हैं. वो रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं.
मोहिना एक्टर होने के साथ-साथ बहुत अच्छी डांसर भी हैं.
वर्क फ्रंट
पर मोहिना को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से काफी फेम मिला. वो शो में
कार्तिक की बहन के किरदार में थीं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.
शादी
के बाद से उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाी हुई है. फिलहाल उके पास कोई
प्रोजेक्ट नहीं है. लेकिन कई बार मोहिना को ये रिश्ता क्या कहलाता है के स्टार्स संग स्पॉट किया गया है. एक्ट्रेस ने अपने फ्रेंड्स के साथ
तस्वीरें शेयर की थी.
फोटोज- मोहिना कुमारी ऑफिशियल इंस्टाग्राम