सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पॉपुलर जोड़ी कार्तिक और नायरा अपना इश्क फरमाने के लिए ग्रीस पहुंचे हैं. उन्होंने इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
दरअसल, ये टीवी कपल वहां अपने सीरियल की शूटिंग के लिए गया है. आने वाले एपिसोड में कीर्ति और नक्ष को हनीमून के लिए ग्रीस जाना है, ऐसे में होता यह है कि कार्तिक और नायरा भी इनके साथ चल देते हैं.
नक्ष और कीर्ति की शादी के बाद कार्तिक और नायरा के बीच भी दूरियां कम हो गई हैं. इसलिए ये अपने रोमांटिक पलों को एंजॉय कर रहे हैं.
इसलिए ये रिश्ते क्या कहलाता है कि स्टार कास्ट पहुंची है ग्रीस, जहां कार्तिक यानी मोहसीन खान और नायरा यानी शिवांगी जोशी ने जमकर मस्ती की और कई तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कीं.
इसी के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है ने 2500 एपिसोड भी पूरे कर लिए हैं. बता दें कि टीवी के इतिहास में इस सीरियल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है और इतने ज्यादा एपिसोड बनाने वाला यह एकमात्र शो बन गया है.
अब ऐसे में कार्तिक और नायरा के लिए दोहरी खुशी का मौका है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.