Advertisement

मनोरंजन

लेसी बॉडीसूट में उर्वशी रौतेला का फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

aajtak.in
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का हां ही में बोनी कपूर संग एक वीड‍ियो वायरल हुआ था. अब वीडियो के बाद एक्ट्रेस का एक फोटोशूट चर्चा में है. फोटोशूट के लिए उर्वशी ने पीच कलर लेसी बॉडीसूट पहना है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक यह फोटोशूट एक मैग्जीन के लिए कराया गया है.

  • 2/6

उर्वशी का बोनी कपूर संग वीड‍ियो बीते द‍िनों वायरल हुआ था. इस वीड‍ियो के सामने आने के बाद सोशल मीड‍िया यूजर्स ने बोनी कपूर पर एक्ट्रेस को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था. हालांकि वीड‍ियो के वायरल होने के बाद उर्वशी रौतेला ने बोनी कपूर का सपोर्ट किया था. और ट्रोलर्स को गलत टिप्पणियों के लिए आड़े हाथ लिया. 

  • 3/6

बताते चलें कि उर्वशी के फिटनेस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर खूब पसंद किए जाते हैं.

Advertisement
  • 4/6

उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कई फिल्मों और आइटम नंबर में नजर आ चुकी हैं.

  • 5/6

उर्वशी इन द‍िनों जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंती की शूट‍िंग में ब‍िजी हैं. बीते द‍िनों उर्वशी ने फ‍िल्म सेट की एक तस्वीर शेयर की थी.

  • 6/6

उर्वशी का फिल्म में क्या रोल होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म पागलपंती का निर्देशन अनीज बज्मी कर रहे हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement