सीरियल एफआईआर फेम कविता कौशिक फिटनेस फ्रीक हैं. इस बात का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों को देखकर पता चलता है. कविता की कई बोल्ड लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कविता समंदर किनारे स्वीमसूट और बिकिनी में नजर आ रही हैं.
कविता ने इन तस्वीरों के जरिए फिट रहने के टिप्स भी दिए हैं. योगा करना कविता के रुटीन का हिस्सा है.
कविता की इन बोल्ड तस्वीरों पर कई बार फैंस पॉजिटिव कमेंट करते हैं. लेकिन कई बार कविता को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया है.
कविता ने अपनी एक तस्वीर पर ट्रोर्ल्स को जवाब देते हुए लिखा था, "मैं खुश रहती हूं और खुशी महसूस करती हूं! जो लोग कमेंट में बकवास लिखते हैं, उन्हें कहूंगी कि कुछ ऐसा करके दिखाओ जिससे, आप खुद पर गर्व महसूस कर सकें. फिर अपनी नकारात्मक ऊर्जा फैलाते रहना. ये शरीर उसका आधा रास्ता है, जिसे मैं हासिल करना चाहती हूं."
कविता टीवी शो 'एफआईआर' में चंद्रमुखी चौटाला के किरदार के लिए जानी जाती हैं. उनकी पहली फिल्म थी 'एक हसीना थी.' कविता ने टीवी शोज 'कहानी घर-घर की', 'कुमकुम' जैसे कई सीरियल में काम किया है.
कविता कौशिक ने अपने बचपन के दोस्त रोनित विस्वास से साल 2017 में शादी की है. इस शादी की सेरेमनी को प्राइवेट रखा गया था.
PHOTOS: इंस्टाग्राम