बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी हाल ही में एक इवेंट के लिए साथ आए. इस मौके पर दोनों ने अपने डांस का जलवा दिखाया. दरअसल, टाइगर और दिशा पेप्सी के एंथम लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने वहां मौजूद बाकी सेलेब्रिटी गेस्ट संग डांस किया.
टाइगर और दिशा पाटनी साथ में परफेक्ट नजर आए. दोनों का कूल लुक देखने को मिला. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट पहने थे. दोनों व्हाइट एंड ब्लू कॉम्बिनेशन में दिखे.
दोनों का रिलेशन चर्चा में बना रहता है. दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को खुलकर नहीं स्वीकारा है. वे एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते हैं. टाइगर-दिशा को अक्सर हॉलिडे या डिनर डेट पर देखा जाता है.
कई बार दोनों के शादी करने को लेकर भी चर्चा रहती है. लेकिन ये खबरें महज अफवाह ही साबित हुई हैं. वैसे दिशा को टाइगर के पैरेंट्स के साथ अक्सर देखा जाता है, इससे ये हिंट मिलता है कि टाइगर की फैमिली को दिशा पसंद हैं. फैंस को इंतजार है कि दोनों का अफेयर कब अगला पड़ाव लेता है.
पिछले दिनों बेटे टाइगर के दिशा संग रिश्तों पर जैकी श्रॉफ का रिएक्शन आया था. उन्होंने कहा था, ''टाइगर ने अपनी जिंदगी के 25 साल बिना किसी गर्लफ्रेंड के बिताए हैं. अभी एक है तो उसको रहने दो ना. उसे एक गर्लफ्रेंड मिली है. इसके बारे में जानकर मैं काफी खुश हूं.''
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर और दिशा की साथ में पहली फिल्म बागी 2 थी. मूवी में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. अब बागी 3 भी बनेगी, जिसमें टाइगर के अपोजिट दिशा नहीं दिखेंगी. खबर है कि मेकर्स ने दोबारा से श्रद्धा कपूर को बतौर लीड एक्ट्रेस लिया है.
बागी-2 के अलावा टाइगर मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आएंगे. फिल्म में टाइगर के अपोजिट अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को कास्ट किया गया है. दूसरी तरफ, दिशा पाटनी इस साल ईद पर रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म 'भारत' में नजर आएंगी.