चक दे इंडिया में शाहरुख खान
मुझे स्टे्टस के नाम ना सुनाई देते हैं ना दिखाई देते हैं. सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- इंडिया
गदर में सनी देओल
अशरफ अली! आपका पाकिस्तान ज़िंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज़ नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद है, ज़िंदाबाद था और ज़िंदाबाद रहेगा!
नमस्ते लंदन में अक्षय कुमार
लक्ष्य में ऋतिक रोशन
ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं.
स्वदेश में शाहरुख खान
मैं नहीं मानता कि हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है. लेकिन ये जरूर मानता हूं कि हममें काबिलियत है, ताकत है इस देश को महान बनाने की. हम आपस में लड़ते रहते हैं, जबकि हमें लड़ना चाहिए अशिक्षा के खिलाफ, बढ़ती हुई आबादी के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ.
बॉर्डर में सुनील शेट्टी
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नज़र डाले और हम चुपचाप देखते रहें.
रंग दे बसंती में माधवन
दूर से कमेंट्री देना बहुत आसान होता है. दूसरों को गाली देना और भी आसान. अगर तुम्हें इतनी प्रॉब्लम है तो तुम बदलो ना कि देश को. ये तुम्हारा भी देश है. पॉलिटिक्स जॉइन करो, पुलिस या आईएएस में भर्ती हो जाओ, बदलो चीज़ों को. लेकिन तुम नहीं करोगे. मैं बताऊं क्यों? क्योंकि कि घर की सफाई में हाथ गंदे क्यों करें? अगर इतनी हिम्मत है, तो आगे बढ़ो. बदलो इस देश का फ्यूचर
दि लीजेंड ऑफ भगत सिंह में अजय देवगन
आप नमक का हक अदा कीजिए, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं
फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम