अनुष्का शर्मा-वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "सुई धागा" के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट मुंबई में आयोजित गणेश उत्सव के एक इवेंट पर पहुंची.
इवेंट में अनुष्का ब्लैक कलर के इंडियल ड्रेसअप में थीं. वरुण धवन पीले रंग का कुर्ता और सफेद पजामा पहनकर पहुंचे.
अनुष्का ने अंगरखा स्टाइल में कुर्ता और पजामा पहना था.
पिछले दिनों कई रियलिटी शो में अनुष्का वेस्टर्न अटायर में नजर आई हैं. पहली बार स्टार्स इंडियन अटायर में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे.
बता दें कि "सुई धागा" की कहानी ममता और मौजी की है, जो जिंदगी की ठोकर लगने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनते हैं. वरुण धवन, अनुष्का शर्मा की अदाकारी से सजी फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी बने हैं.
मनीष शर्मा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. अनु मलिक ने संगीत दिया है. यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म एक फ्रेश स्टोरी के साथ परदे पर आ रही है. स्टोरी भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी है. फिल्म इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.