श्रीदेवी फैमिली पर्सन थीं और अपनी बेटियों के लिए उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर भी कुर्बान कर दिया था. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बेटियों के साथ कई तस्वीरें हैं. उनमें उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी की बचपन की भी कई तस्वीरें हैं.
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी का जन्म 6 मार्च 1997 को हुआ था. वो अभी 21 साल की हैं. (जाह्नवी के साथ श्रीदेवी और बोनी कपूर)
जाह्नवी फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. (जाह्नवी के साथ श्रीदेवी)
अपनी छोटी बेटी खुशी के साथ श्रीदेवी. खुशी का जन्म 5 नवंबर 2000 को हुआ था.
एक बार श्रीदेवी ने बताया था कि खुशी मॉडल बनना चाहती हैं. (खुशी के साथ श्रीदेवी)
इस तस्वीर के कैप्शन में श्रीदेवी ने लिखा है- मिस माइ बेबी.
श्रीदेवी को अपनी दोनों बेटियों के साथ घूमना बहुत पसंद था.
जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर होंगे.
श्रीदेवी की ही तरह उनकी दोनों बेटियों को भी मनीष मल्होत्रा के कपड़े बहुत पसंद हैं.
श्रीदेवी ने अपनी दोनों बेटियों को कड़ी ट्रेनिंग में रखा था. वो जिम, डांस क्लास सभी कुछ समय पर जाती थीं.
Pictures: Instagram/sridevi.kapoor