Advertisement

मनोरंजन

सोनम कपूर ने शेयर की पत‍ि आनंद अहूजा को Kiss करते हुए तस्वीर

ऋचा मिश्रा
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • 1/7

सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी का जश्न अब तक चल रहा है. इस न्यू‍ली वेडिड कपल के लिए जानी मानी सोशलाइट नताशा पूनावाला ने एक ग्रांड पार्टी ऑर्गनाइज की थी. इस पार्टी की कई तस्वीरें सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर की हैं. सोनम ने आनंद को किस करते हुए भी एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर में सोनम ने कैप्शन दिया-#EverydayPhenomenal 💫
@anandahuja इस फोटो पर न्यूलीवेड कपल को फैंस ने बधाईयां दी हैं.

  • 2/7

इस खास पार्टी के लि‍ए सोनम वन साइडि‍ड ऑफ शोल्डर, बलून आर्म स्टाइल गाउन में ग्लैमरस दिखीं.

  • 3/7

शादी के बाद आनंद आहूजा सोनम संग फिल्म स्क्रीनिंग से लेकर कई बॉलीवुड इवेंट्स और पार्टीज में साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

पार्टी में सोनम का रॉयल ब्लू गाउन चर्चा में रहा.

  • 5/7

सोनम के साथ पार्टी में कर‍िश्मा कपूर भी पहुंची.

  • 6/7

इन द‍िनों सोनम वीरे दी वेड‍िंग के बेहतरीन कलेक्शन और फैंस से मिले र‍िस्पांस की सफलता का जश्न मना रही हैं.

Advertisement
  • 7/7

करण जौहर के साथ सोनम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement