संजय दत्त की जिंदगी के उतार-चढ़ाव किसी से छिपे नहीं हैं. कंट्रोवर्सी से भरी उनकी लाइफ में कई शेड्स देखने को मिलते हैं, ढेर सारा मसाला. कॉमर्शियल सिनेमा की तरह. यही वजह है कि राजकुमार हिरानी ने उनकी बायोपिक पर "संजू" बनाने की ठानी. मूवी में एक्टर की लाइफ के सभी विवादित और अनसुनी किस्सों को शामिल किया गया है. ड्रग्स की लत का शिकार होना, आर्म्स एक्ट में जेल जाना हो या पर्सनल लाइफ की दूसरी उठापटक, संजय ने हर मुश्किल झेला है. इतनी रोलर-कोस्टर लाइफ से गुजरने के बाद कोई भी इंसान दोबारा उसे जीने की हिम्मत नहीं कर सकता. लेकिन एक दावे को मानें तो संजय के केस में ऐसा नहीं है. इसके आधार पर लगता है जैसे उन्हें अपने किए पर पछतावा नहीं है.
दरअसल, संजय दत्त की जिंदगी पर यासीर उस्मान ने एक किताब ''Sanjay Dutt: The Crazy Untold Story of Bollywood’s Bad Boy'' लिखी है. जिसमें उन्होंने तमाम संदर्भों/तथ्यों का हवाला देते हुए एक्टर की जिंदगी से जुड़े कई दावे किए हैं. यासीर ने किताब में एक जगह सालभर पहले संजय दत्त से एक मुलाक़ात का जिक्र किया है. यासीर ने लिखा है, ''साल 2017 में एक शाम को संजय दत्त के साथ उनकी जिंदगी के बारे में बात हो रही थी. तब मैंने संजय दत्त से पूछा- जब वे अपनी जिंदगी को पीछे मुड़कर देखते हैं तो क्या बदलना चाहेंगे?''
संजय दत्त ने कहा- ''कुछ नहीं." फिर तुरंत ही संजय ने कहा, "अगर मुझै मौका मिले तो मैं फिर से वैसी ही जिंदगी जीना चाहूंगा.'' इस बातचीत के आधार पर एक तरह से संजय दत्त को अपनी जिंदगी के तमाम चीजों पर पछतावा नहीं है. हालांकि संजय दत्त कई सार्वजनिक मौकों पर अपनी जिंदगी की पिछली तमाम बातों के लिए माफी भी मांग चुके हैं. अब यासीर की संजय से इस बातचीत में कितनी सच्चाई है, ये साफतौर पर नहीं कहा जा सकता क्योंकि ये किताब विवादों में आ चुकी है.
किताब ''Sanjay Dutt: The Crazy Untold Story of Bollywood’s Bad Boy'' में दर्ज तमाम तथ्यों पर विवाद खड़ा हुआ था. संजय ने खुद इसपर सवाल उठाए. उन्होंने कहा था, ''इसमें जिक्र तमाम बातें मनगढ़ंत हैं. ये मेरी ऑफिशियल बायोग्राफी नहीं है. मेरी ऑफिशियल बायोग्राफी जल्द आएगी.'' उन्होंने किताब पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही थी.
बता दें, संजय दत्त ने अपनी जिदंगी हमेशा ही फुल ऑफ लाइफ बिताई है. तभी तो उनकी जिंदगी के हर पहलुओं को जानने के बाद खुद राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और रणबीर कपूर को भरोसा ही नहीं हुआ कि ये संजय के साथ सच में हुआ है.
संजय दत्त की जिंदगी के किस्से बेहद रोचक और खतरनाक थे. एक बयान में विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, ''हमने संजय की 308 गर्लफ्रेंड्स और अमेरिका की सड़कों पर बस का टिकट खरीदने के लिए भीख मांगने वाली बात का सच जानने के लिए रिसर्च किया. इसके बाद हमें ये महसूस हुआ कि जो कुछ उन्होंने बताया वह सच है.''
बता दें. 'संजू' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में सोनम कपूर, विक्की कौशल, दीया मिर्जा, परेश रावल और अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने जा रही है.