Advertisement

मनोरंजन

कुंडली भाग्य में गणेशोत्सव का जश्न, स्टार्स ने दी डांस परफॉर्मंस

हंसा कोरंगा
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • 1/7

13 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाया जाएगा. लेकिन टीवी शोज में गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू हो चुका है. जीटीवी के सीरियल कुंडली भाग्य में हाल ही में गणेशोत्सव मनाया गया. सेट पर कई पॉपुलर टीवी सेलेब्स दिखे. जिन्होंने गणपति बप्पा को नमन करते हुए डांस परफॉर्मेंस दी. एक्ट्रेस आशा नेगी और अदिति गुप्ता ने गणपति बप्पा का इस अंदाज में स्वागत किया. बताते चलें कि गणेशोत्सव मुंबई के सेलिब्रिटी के लिए बहुत बड़ा जलसा है. त्योहार के मौके पर कई सीरियल के ख़ास एपिसोड गणेशोत्सव थीम पर बनाए हैं.

  • 2/7

गणेश महोत्सव के दौरान भक्ति गानों के अलावा स्टार्स ने रोमांटिक सॉन्ग पर भी डांस किया. फेमस जोड़ी सृति झा, शब्बीर अहलूवालिया, धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य ने रोमांटिक कपल डांस किया.

  • 3/7

टीवी एक्टर करण टैकर और रवि दुबे.

Advertisement
  • 4/7

गणपित बप्पा की अर्चना करते हुए रवि दुबे और करण टैकर.

  • 5/7

इस खास मौके पर रवि दुबे ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी.

  • 6/7

हाथों में गणेश भगवान की मूर्ति लिए डांस परफॉर्म करते रवि दुबे.

Advertisement
  • 7/7

टीवी एक्टर धीरज धूपर.

(PHOTOS: योगेन शाह)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement