Advertisement

मनोरंजन

आलिया के भाई के बाद प्रियंका के बेटे का रोल निभा रहा ये एक्टर

aajtak.in
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • 1/10

प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इज पिंक से अपना बॉलीवुड कमबैक कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ एक और टैलेंटेड एक्टर काम कर रहा है. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि रोहित सराफ हैं. बॉलीवुड में एक नए चेहरे के रूप में रोहित तेजी से उभर रहे हैं. आइए आपको बताएं कि आखिर वो हैं कौन?

  • 2/10

रोहित ने साल 2016 में आलिया भट्ट और शाहरुख खान स्टारर फिल्म डियर जिंदगी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने उन्होंने आलिया भट्ट के छोटे भाई किड्डो का रोल निभाया था.

  • 3/10

अपने अभी तक के छोटे से करियर में रोहित सराफ ने बॉलीवुड के नामी और टैलेंटेड स्टार्स के साथ काम कर लिया है. आलिया की फिल्म से डेब्यू करने के बाद  रोहित ने रानी की फिल्म हिचकी में एक नकचढ़े अमीरजादे स्टूडेंट का किरदार निभाया था. फिल्म के लिए उनके काम को सराहा भी गया था.

Advertisement
  • 4/10

रोहित ने बॉलीवुड में आने से पहले KFC और डिज्नी के लिए मॉडलिंग की है. इसके अलावा उन्होंने 6 सालों तक प्रोफेशनल डांसर के तौर पर भी काम किया है.

  • 5/10

डांसिंग करियर बनाने के बाद रोहित ने एक्टिंग का फैसला किया था. उन्होंने चैनल वी के शो बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर के साथ-साथ बहुत से टेलीविजन शोज में काम किया है.

  • 6/10

रोहित सराफ, बॉलीवुड ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने नॉर्वे की डायरेक्टर इरम हक की फिल्म व्हाट विल पीपल से में आमिर का किरदार निभाया था. इस फिल्म को 42वें टोरोंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. इसके अलावा इस फिल्म को 91वें अकैडेमी अवार्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की केटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला था.

Advertisement
  • 7/10

फिल्म द स्काई इज पिंक में रोहित, प्रियंका चोपड़ा के बेटे का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में उनके रोल का नाम ईशान है. वे इस फिल्म का प्रमोशन, प्रियंका के साथ मिलकर कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस रोल के लुक टेस्ट के लिए कॉल आया तो उस समय वे हिमाचल प्रदेश में थे. रोहित का सिलेक्शन मई से जुलाई तक चले चार राउंड्स के बाद हुआ था.

  • 8/10

उन्होंने बताया था कि सिलेक्शन के बाद उन्हें कॉल आया और लुक टेस्ट के लिए बुलाया गया. मैं वहां जायरा, प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर को देखने की बिल्कुल उम्मीद नहीं रोहित को नहीं थी, लेकिन वे सभी वहां मौजूद थे. इसके बाद 6-7 घंटे के लिए सभी का फोटोशूट हुआ और फिर डायरेक्टर ने बताया कि रोहित को इस फिल्म में ले लिया गया है.

  • 9/10

रोहित ने ये भी बताया कि एक बेहद इमोशनल सीन के दौरान कैसे प्रियंका चोपड़ा ने उनकी मदद की थी. रोहित ने कहा, 'प्रियंका ने मुझे कहा था कि मुझे पूरे विश्वास के साथ ये सीन करना चाहिए क्योंकि मैं टैलेंटेड हूं. इसलिए ही मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है. उनकी इस बात ने मेरा हौसला बढ़ाया था और सीन को लेकर मेरा नजरिया बदल दिया था.'

Advertisement
  • 10/10

बता दें कि फिल्म द स्काई इज पिंक में जायरा वसीम, रोहित सराफ की बहन के रोल में हैं. ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है. इसमें भारत की लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की जिंदगी को दिखाया जाएगा. प्रियंका फिल्म में आयशा की मां बनी हैं. ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.


फोट सोर्स: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement