रविवार रात हुई आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड वेडिंग पार्टी में अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना संग पहुंचे. कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. पार्टी में एंट्री के वक्त अक्षय और ट्विंकल की रेखा से मुलाकात हुई. तीनों को साथ में बातचीत करते हुए देखा गया. उन्होंने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं.
ब्लैक थ्री पीस सूट में अक्षय कुमार हैंडसम लग रहे थे. वहीं ट्विंकल सिल्वर अनारकली सूट में खूबसूरत दिखीं.
वहीं हमेशा ही अपने ट्रैडिशनल लुक से पार्टी में चार चांद लगाने वालीं रेखा का यहां भी खूबसूरत अंदाज देखने को मिला. वे व्हाइट-गोल्डन साड़ी में दिखीं. अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक्ट्रेस ने हैवी ज्वैलरी पहनी थीं.
रेखा ने मांग टीका, झुमके, नेकलेस, बैंगल्स पहने थे. सहाबहार ब्यूटी रेखा का लुक पार्टी में सभी पर हावी रहा. रेखा ने खिलाड़ी कुमार और ट्विंकल संग मीडिया को फोटो पोज दिए.
अक्षय कुमार और रेखा 1996 में आई फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में साथ काम कर चुके हैं. दोनों को इसी फिल्म में स्क्रीन पर पहली बार साथ देखा गया था.