Advertisement

मनोरंजन

सोडे की बॉटल खुलेगी तो शोर करेगी ही: RAID के 7 दमदार डायलॉग

स्वाति पांडे
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन 'गंगाजल' और 'सिंघम' के बाद एक बार फिर कड़क ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. 16 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'रेड' में वो इनकम टैक्स ऑफिसर के रोल में हैं. फिल्म 1981 में लखनऊ में हुए सबसे लंबे रेड की कहानी है. बॉलीवुड में यूपी की राजनीति और भ्रष्टाचार पर अक्सर फिल्में बनती रहती हैं. 'साहब बीवी और गैंगस्टर', 'बुलेट राजा', 'आक्रोश', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'स्पेशल 26', 'जॉली एलएलबी' जैसी फिल्मों के बाद फिल्म 'रेड' में एक बार फिर यूपी की झलक देखने को मिलेगी. फिल्म में अजय देवगन और सौरभ शुक्ला की एक्टिंग की बहुत तारीफ हो रही है, लेकिन एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म के किरदारों ने डायलॉग्स भी दमदार बोले हैं. पढ़ें, रेड के 7 डायलॉग्स...

  • 2/8

इस देश की गरीबी का कारण गरीब नहीं, बल्‍क‍ि उन्‍हें लूटने वाले तुम जैसे अमीर हैं. (अजय देवगन)

  • 3/8

मैं क‍िसी से भी नहीं डरता, क‍िसी का भी दरवाजा खटखटाने की ह‍िम्‍मत रखता हूं. (अजय देवगन)

Advertisement
  • 4/8

मैं बस ससुराल से शादी वाले द‍िन खाली हाथ लौटा हूं, वरना ज‍िसके घर सुबह-सुबह पहुंचा हूं कुछ लेकर ही आया हूं . (अजय देवगन)

  • 5/8

इंडिया के ऑफिसर्स का नहीं, उनके बीवियों का बहादुर होना जरूरी है. (अजय देवगन)

  • 6/8

इस घर में कोई सरकारी नौकर मच्‍छर मारने नहीं आ सकता, तू रेड मारने आया है. (सौरभ शुक्ला)

Advertisement
  • 7/8

सोडे का बॉटल है, ताजा ताजा खुला है, थोड़ा शोर रहेगा. (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का एक अधिकारी)

  • 8/8

छोटी मोटी रेड में तो मेरे साहब का मन नहीं लगता है, खतरा उठाओगे और ऐसे ही बीवी की जान न‍िकाल दोगे. (इलियाना डिक्रूज)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement