आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी. 2018 में आलिया में बेहद रोमांचक फिल्म राजी में लीड रोल कर रही हैं. महज 5 साल के करियर में आलिया ने किरदारों के हर रंग को छुआ है. किरदारों की भावनाओं को पर्दे पर बेहतरीन तरीके से पेश किया है. आलिया ने कॉलेज की पॉपुलर गर्ल और उड़ता पंजाब में ड्रग्स एडिक्ट का किरदार भी बखूबी निभाया है. अदाकारी की मिसाल बन चुकी इस एक्ट्रेस के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि कैमरे के आगे पहला शॉट आलिया ने 1999 में कम उम्र में ही दिया था. उनके करियर के ये हैं दमदार रोल...
स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया ने स्टूडेंट का किरदार निभाया था. इस रोल में आलिया काफी चुलबुली अदाकारा बनकर सामने आई थीं. उन्होंने फिल्म में अपने डांस स्किल्स को भी दिखाया. लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद यही लगा कि आलिया एंटरटेनमेंट फिल्मों की ही लीड एक्ट्रेस बन सकती हैं. लेकिन फिर आई हाईवे.
आलिया ने हाईवे में अदाकारी का लोहा मनवा दिया. इस फिल्म में उनकी अदाकारी की तारीफ सिनेजगत के कई दिग्गजों ने की. उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला.
हाइवे की गंभीर कहानी के बाद आलिया ने 2 स्टेट्स में साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभाया. ये किरदार भी लोगों ने खूब पसंद किया.
आलिया ने शाहरुख खान के साथ डियर जिंदगी में स्क्रीन शेयर किया. शाहरुख खान के आगे कायरा बनी आलिया के रोल को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
आलिया अब एक इंडियन स्पाई की भूमिका में फिल्म राजी में नजर आने वाली हैं. ये सच्ची कहानी कश्मीरी लड़की सहमत की है. जो अपने वतन की सुरक्षा करने के लिए पाकिस्तान के आर्मी ऑफिसर से शादी करती है.
अलिया की जोड़ी सबसे ज्यादा वरुण धवन के साथ हिट रही है. दोनों ने डेब्यू भी साथ किया. फिर हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया में लीड एक्ट्रेस बनीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद दोनों की जोड़ी बद्रीनाथ की दुल्हनिया में साथ आई और एक बार फिर दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया.