बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की शादी की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई 2018 की सबसे आलीशान वेडिंग की तस्वीरों का क्रेज कम नहीं हुआ है. डिजाइनर सब्यासाची ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस की नई तस्वीरें साझा की हैं. इनमें प्रियंका रेड कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं. Candid तस्वीरों में प्रियंका रॉयल ब्राइड लग रही हैं.
प्रियंका की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से 1-2 दिसंबर 2018 को हुई थी. हिंदू वेडिंग में एक्ट्रेस ने रेड कलर का लहंगा पहना था. जिसे सब्यासाची ने डिजाइन किया था. रोज-रेड लहंगे को बनाने में 3720 घंटे लगे थे. कोलकाता के 110 कारीगरों ने इसे बनाया था.
प्रियंका के हैंड एम्ब्रॉयडेड लहंगे पर रेड क्रिस्टल धागों से कारीगरी की गई. उनका ये लहंगा काफी यूनिक है. ब्राइडल लुक को कंप्लीट करते हुए उन्होंने मिनिमल मेकअप और ज्वैलरी पहनी.
वहीं, निक जोनस ने हिंदू वेडिंग में क्रीम कलर की सिल्क शेरवानी पहनी. वे पूरे भारतीय रंग में रंगे नजर आए.
शेरवानी को निक ने हैंड एम्ब्रॉयडेड चिकन दुप्पटे से टीमअप किया. उन्होंने मैचिंग पगड़ी भी पहनी.
निक ने गोल्डन शूज पहने थे.
एक्ट्रेस ने क्रिश्चियन वेडिंग में राल्फ एंड लॉरेन का व्हाइट कलर का गाउन पहना था. ये हैंड एम्ब्रॉयडेड फ्लोरल गाउन बेहद खूबसूरत था. इस गाउन की एम्ब्रॉयडी में 1826 घंटे लगे.
प्रियंका के हाई नेक कॉलर, फुल लॉन्ग स्लीव गाउन में 23 लाख सीक्वेंस से कारीगरी की गई. इस गाउन में सबसे खास था 75 फीट लंबा वेल. इस गाउन का लुक ट्रांसपेरेंट था.