Brides Today मैग्जीन के कवर पेज पर परिणीति और अर्जुन कपूर को The Red Hot कपल कहा गया है. अर्जुन और परिणीति की जोड़ी को फिल्म 'इश्कजादे' में भी पसंद किया गया था. अब ये जोड़ी एक बार फिर लौट रही है. फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में दोनों को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है.
परिणीति इस ब्राइडल शूट के लिए रॉयल ब्राइड के लुक में नजर आ रही हैं. सिल्वर ग्रे लहंगा ड्रेस में परिणीति का ट्रेंडी ब्राइडल लुक देखने को मिला है.
इस फोटोशूट की Behind the Scene वीडियो को भी जारी किया गया है. इस वीडियो में अर्जुन कपूर मजाकिया अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे इस शूट में अपना हाफ लुक बहुत आकर्षक लगा. हाफ लुक इसलिए क्योंकि उनका आधा लुक परिणीति के पीछे छिप गया था.
अर्जुन और परिणीति की जोड़ी को एक बार फिर देखने के लिए फैन्स में क्रेज बढ़ गया है. 5 सितंबर को रिलीज हुए उनकी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के ट्रेलर को एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस फिल्म में अर्जुन और परिणीति पति-पत्नी के किरदार में दिखेंगे. फिल्म पंजाब के बैकड्रॉप पर बेस्ड है.
मैगजीन फोटोशूट में चाहे परिणीति मॉर्डन ब्राइड लुक में नजर आ रही हैं लेकिन अपनी अपकमिंग फिल्म में उनका पंजाबी ब्राइड वाला लुक देखने को मिलेगा.