Advertisement

मनोरंजन

जब मनोज तिवारी से रवि किशन ने कहा- दे दूंगा जान, फिल्म बनने में लगे 6 साल

aajtak.in
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • 1/8

द कप‍िल शर्मा शो में रव‍िवार को भोजपुरी स‍िनेमा के दिग्गज स‍ितारों ने महफ‍िल सजाई. शो में द‍िनेशलाल यादव न‍िरहुआ, खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी  शामिल हुए. चारों स्टार्स ने शो में जमकर मस्ती की और भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई मजेदार किस्से सुनाए. इन्हें सुनकर ऑडियंस के साथ कपिल शर्मा भी खुश नजर आए. कई किस्सों पर जमकर ठहाके लगे.

  • 2/8

शो की शुरुआत में कप‍िल शर्मा ने द‍िनेश लाल यादव न‍िरहुआ से पूछा कि आपके एक साथी और भी आने वाले थे. वो कहां हैं? ये सुनते ही न‍िरहुआ हंसते हुए बोले, "खेसारी जी जब आए हैं तो पवन स‍िंह कैसे आएंगे. यही टशनबाजी मनोज तिवारी भैया और रव‍ि किशन भैया के बीच भी चलती है. किसी भी शो में दोनों में से एक ही पहुंचता है."

  • 3/8

न‍िरहुआ ने एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए बताया कि आमतौर पर भोजपुरी फिल्में 30 से 35 द‍िन में बन जाती हैं. लेकिन एक ऐसी फिल्म है ज‍िसे बनने में 6 साल लग गए. इस फिल्म (गंगा जमुना सरस्वती) में मनोज तिवारी भैया और रव‍ि किशन भैया और हमने साथ काम किया था.

Advertisement
  • 4/8

नि‍रहुआ ने बताया, "फिल्म की शूट‍िंग में देरी के पीछे वजह है मनोज तिवारी भैया और रव‍ि किशन भैया. जब भी फिल्म की शूटिंग शुरू करते दोनों के बीच सीन को लेकर कोई न कोई बात हो ही जाती. एक बार तो मनोज भैया ने रव‍ि भैया को सीन समझाया तो वे गुस्से में आ गए."

  • 5/8

निरहुआ ने बताया, "रव‍ि भैया ने कहा, अगर हमें एक्ट‍िंग स‍िखाई तो यहीं गोली मारकर जान दे दूंगा." न‍िरहुआ  ने बताया, "सेट पर शूटिंग की बजाय रोज नया किस्सा ही होता था. इस तरह फिल्म को शूट होने में करीब 6 साल लग गए."

  • 6/8

शो पर निरहुआ ने खुलासा किया कि वे बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के फैन हैं जिनकी फिल्में देखने के लिए वे अपनी क्लास तक छोड़ दिया करते थे. उन्होंने बताया कि वे करिश्मा कपूर के बहुत बड़े फैन हैं. एक बार वे एनसीसी क्लास बंक करके करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी देखने गए थे.

Advertisement
  • 7/8

खेसारी लाल यादव ने बताया कि वो बचपन से गोव‍िंदा के फैन रहे हैं. आम्रपाली बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फैन हैं. रानी चटर्जी डांस‍ दीवा माधुरी दीक्ष‍ित की बहुत बड़ी फैन हैं.

  • 8/8

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement