बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज की छोटी बेटी तान्या माधवानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वो बिकिनी में नजर आ रही हैं.
तान्या हाल ही में मालदीव गई थीं. वहां बीच पर उन्होंने बहुत एन्जॉय किया.
उन्हें फिट रहना बहुत पसंद है. वो कहती हैं कि अपनी ट्रेनर के बिना वो एक हफ्ते भी नहीं रह सकतीं.
उनकी फिट बॉडी दे्खकर पता चलता है कि वो अपनी बॉडी पर कितनी मेहनत करती हैं.
तान्या ने 2015 में अपने बॉयफ्रेंड मारको से लंदन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी. उनका एक बच्चा भी है.
उनकी बड़ी बहन नताशा की शादी एक्टर फरदीन खान से हुई है.
तान्या का नाम उदय चोपड़ा से भी जुड़ चुका है.
सोफी चौधरी, तान्या की बहुत अच्छी दोस्त हैं.
Pictures: Instagram/tanyamadhvani