एक्टर, मॉडल और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन ने मुंबई के पास अलीबाग में शादी रचा ली है. मिलिंद ने पारंपरिक तरीके से 25 साल छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग सात फेरे लिए. मिलिंद 52 साल के हैं, अंकिता की उम्र 27 साल की है. दोनों के बीच उम्र के इस फासले को लेकर पहले काफी निगेटिव खबरें आईं थीं लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्ते ने सबकी बोलती बंद कर दी है.
शादी समारोह के दिन मिलिंद ने वाइट कुर्ता पहना था.
वहीं अंकिता ने गोल्डन बॉर्डर की ऑफ वाइट साड़ी पहनी थी. शादी के खास मौके पर मिलिंद-अंकिता ने फूलों से बना हेडगेयर पहना था.
मिलिंद के साथ शादी समारोह में उनकी मां भी नजर आईं. मिलिंद अपनी मां के बेहद करीब हैं. देखने में वो भले ही आम लगें लेकिन फिटनेस के मामले में वो मिलिंद को पूरी टक्कर दे सकती हैं.
अंकिता ने ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वैलरी पहनी हुई थी.
शादी समारोह के पहले इस कपल की मेहंदी सेरेमनी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें छाई हुई हैं.
शादी में अंकिता ने पारंपरिक असम दुल्हन की तरह ड्रेसअप किया था.
शादी में अंकिता के कई फ्रेंड्स ने शिरकत की. अंकिता एयरहोस्टेस रह चुकी हैं.
शादी समारोह का आयोजन मुंबई में किया गया था. वेडिंग प्लेस को सफेद फूलों से सजाया गया था.
शादी में मिलिंद की एक्स गर्लफ्रेंड दीपनिता ने शिरकत की.
मिलिंद अंकिता की हल्दी की रस्म सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
काला चश्मा लगाकर अंकिता पूरे स्वैग में नजर आईं.
दोनों अपने दोस्तों और करीबियों के साथ खूब एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं. उनकी इस समारोह में क्लिक की गई ये सेल्फी भी खूब वायरल हो रही है.
यह भी बता दें कि मिलिंद की उम्र की वजह से अंकिता के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे.
मिलिंद की उम्र 52 साल जबकि अंकिता की उम्र 27 साल है. मिलिंद से मुलाक़ात के बाद अंकिता के घरवालों का मन बदल गया.
दोनों की मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी. जहां पहली नजर में मिलिंद अंकिता को दिल दे बैठे थे.
तस्वीरों में मिलिंद को इस मौके पर डांस करते भी देखा जा सकता है.
ये मिलिंद की दूसरी शादी है. पहले वे 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी कर चुके हैं. लेकिन दोनों तीन साल बाद अलग हो गए. दोनों के बीच तलाक हो गया.
PHOTO: इंस्टाग्राम