Advertisement

मनोरंजन

टीवी की 'मधुबाला' को नहीं मिली 36 लाख रुपये फीस, दर्ज कराई शिकायत

ऋचा मिश्रा
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के बाद टीवी की मधुबाला दृष्टि धामी ने प्रोड्यूसर के खिलाफ मेहनताना नहीं देने की शिकायत CINTAA'सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स टीवी एसोसिएशन' में दर्ज कराई है.

  • 2/8

दृष्टि ने अपनी श‍िकायत में कहा है कि टीवी शो मधुबाल के सुपरहिट होने के बावजूद प्रोड्यूसर अभिनव शुक्ला ने उन्हें 36 लाख रुपये फीस के पैसे अब तक नहीं दिए हैं.

  • 3/8

इस मामले पर प्रोड्यूसर अभिनव का कहना है कि शो से कोई पैसे अब तक नहीं बनाए हैं. मैं अगले शो में कमाई के बाद ही एक्ट्रेस को उनके बाकी बची रकम दे सकता हूं.

Advertisement
  • 4/8

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोड्यूसर अभिनव के खिलाफ ऐसे शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं. उन्हें टीवी सर्कल में  पहले ही बैन किया जा चुका है. लेकिन इस बार मामला सिंटा तक पहुंच गया है तो एक्शन होना तय है.

  • 5/8

पिछले दिनों एक्ट्रेस धारावाहिक 'मेरी आवाज़ ही पहचान है' के प्रोड्यूसर्स ने अभिनेत्री अमृता राव को 22 लाख रुपये  का भुगतान नहीं किया था जिसकी शिकायत उन्होंने 'सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स टीवी एसोसिएशन' (सिनटा) से की थी.

  • 6/8

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोड्यूसर्स अमृता को 5 लाख रुपये देने को राजी हैं लेकिन 17 लाख रुपये की न्यूनतम गारंटी रकम को लेकर विवाद जारी है.


Advertisement
  • 7/8

बता दें दृष्ट‍ि धामी का शो मधुबाला टीवी के हिट शो में से एक रहा है. इस शो में विवियन और दृष्ट‍ि की जोड़ी को फैंस ने पसंद किया था. लेकिन एक चैट शो में एक्ट्रेस ने विवियन के साथ काम नहीं करने की बात कही थी.

  • 8/8

PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement