बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने सफलता का बड़ा मुकाम हासिल किया और बाद में टीवी पर भी अपना लक अजमाया. रियलिटी शो होस्ट करने से लेकर जज बनने तक कई एक्ट्रेस टीवी पर अपनी अदाओं और ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन करती आई हैं. इस लिस्ट में अब नया नाम करीना कपूर खान का है. हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपने हुनर का सिक्का जमाने के बाद छोटे पर्दे पर भी दर्शकों का खूब प्यार पाया. छोटा पर्दा एक समय बाद एक्ट्रेसेस का नया ठिकाना बन रहा है.
शिल्पा शेट्टी- बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में शुमार शिल्पा शेट्टी के लिए कोई भी काम ना मुमकिन नहीं है. एक्टिंग हो, मॉडलिंग हो या फिर डांसिंग शिल्पा हर काम को पूरे पैशन और ग्रैस के साथ करती हैं. फिल्मों में कामयाबी हासिल करने के बाद शिल्पा शेट्टी छोटे पर्दे पर भी काफी सफल रही हैं. शिल्पा कई रियलिटी शोज को जज कर चुकी हैं. इन दिनों शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में जज की भूमिका में दिखाई दे रही हैं. बता दें कि यह सुपर डांसर शो का तीसरा सीजन चल रहा है. पहले सीजन से अब तक शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर शो में जज की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा शिल्पा को सेलिब्रिटी डांस रिलिटी शो नच बलिए, झलक दिखलाजा और जरा नच के दिखा जैसे बड़े रियलिटी शोज को जज करते हुए देखा जा चुका है.
मलाइका अरोड़ा- बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस गर्ल मलाइका अरोड़ा भी कई रियलिटी शो जज करती हुई देखी गई हैं. डांस शो हो या फिर मॉडलिंग बेस्ड मलाइका ने कई अलग-अलग थीम पर बेस्ड रियलिटी शो जज किए हैं.
मलाइका अरोड़ा ने साल 2005 में सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए का पहला और साल 2006 में आया दूसरा सीजन जज किया. इस शो में मलाइका अपने सिजलिंग डांस का खूब तड़का लगाया था. इसके बाद मलाइका स्टार वन के शो 'जरा नच के दिखा' शो को भी जज किया. मलाइका ने पॉपुलर सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा जज किया था. मलाइका ने कलर्स का मोस्ट पॉपुलर शो इंडियाज गोट टैलेंट के कई सीजन जज किए हैं. इनमें सीजन 4,5,6,7,8 जज करती देखी गईं. साल 2009 में आया शो परफेक्ट ब्राइड भी जज किया था. इसके अलावा मलाइका ने साल 2017 से इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के कई सीजन भी जज किए हैं.
सोनाली बेंद्रे- बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सोनाली बेंद्रे ने भी फिल्मों के बाद टीवी का रुख किया. जज के तौर पर सोनाली बेंद्रे काफी सफल रही हैं. सोनाली ने सबसे पहले साल 2001 में किड्स रियलिटी शो क्या मस्ती क्या धूम जज किया था. इसके बाद सोनाली साल 2008 में आए मिस्टर एंड मिस टेलीविजन की जज बनीं. इसके बाद साल 2008 और 2009 में सोनाली बेंद्रे ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल जज किया. साल 2009 से साल 2012 तक सोनाली इंडियाज गोट टैलेंट की जज रहीं. साल 2012 में सोनाली ने हिंदुस्तान के हुनरबाज शो को जज किया. इसके बाद साल 2013 से सोनाली बेंद्रे ने पॉपुलर किड रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के सभी शोज जज किए. लेकिन साल 2018 में कैंसर होने की वजह से सोनाली को शो को बीच में छोड़ना पड़ा, जिसके बाद एक्ट्रेस हुमा कुरेशी शो को जज करती नजर आई थीं.
सोनाक्षी सिन्हा- दबंग फिल्म से स्टार बनने वाली सोनाक्षी सिन्हा की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं कर पाई हैं. हालांकि, सोनाक्षी अपनी फोटो और वीडियो की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई हिट और फ्लॉप फिल्में देने के साथ सोनाक्षी ने कई रियलिटी शोज को जज कर चुकी हैं. सबसे पहले सोनाक्षी को साल 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल जज करते हुए देखा गया. इसके बाद सोनाक्षी ने इंडियन आइडल जूनियर भी जज किया. सिंगगिंग के बाद साल 2017 में सोनाक्षी डांस रियलिटी शो नच बलिए जज करती हुई नजर आई थीं. इसके अलावा सोनाक्षी ने ओम शांति ओम शो भी जज किया.
जैकलीन फर्नांडीज : चिट्टियां कलाइयां गर्ल जैकलीन फर्नांडीज फिल्मों में सफल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. कई हिट फिल्में देने के बाद जैकलीन छोटे पर्दे पर अपना लक अजमाने से पीछे नहीं रहीं. जैकलीन ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा का 9वां सीजन जज किया. बतौर जज जैकलीन का यह अभी तक का पहला और आखिरी शो है.
किरण खेर- बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर अपने पंजाबी मॉम के फेमस किरदार के लिए जानी जाती हैं. फिल्मों के साथ छोटे पर्दे पर फैंस ने किरण खेर को उतना ही प्यार दिया है. कलर्स के हिट रियलिटी शो इंडियाज गोट टैलेंट के दूसरे सीजन से लेकर लेटेस्ट सीजन तक जज की भूमिका में दिखाई दी हैं. किरण खेर ने इंडियाज गोट टैलेंट का सीजन 2, सीजन 3, सीजन 4, सीजन 5, सीजन 6, सीजन 7 और सीजन 8 शामिल हैं.
प्रीती जिंटा ने भी डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 7 जज किया था.
बॉलीवुड में अपने जलवे बिखेरने के बाद एक्ट्रेस जूही चावला ने टीवी पर भी अपना लक अजमाया. साल 2009 में जूही चांवला मशहूर रियलिटी शो झलक दिखलाजा में जज की भूमिका में नजर आई थीं.