सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'पोरस' में लक्ष्य लालवानी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यह सीरियल राजा पोरस की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है. इस रोल के लिए लक्ष्य ने बहुत मेहनत की है.
इस रोल के लिए उन्होंने मस्कुलर बॉडी बनाई है. वो फिटनेस फ्रीक हैं.
जब उनसे उनकी इस बॉडी का राज पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो रोज जिम जाते हैं. इसके अलावा स्क्रिप्ट के हिसाब से ज्यादा मस्कुलर बॉडी बनाने से भी परहेज नहीं करते.
अगर किसी रोल के लिए उन्हें अच्छी बॉडी बनानी होती है तो वो ज्यादा एक्सरसाइज करना शुरू कर देते हैं.
बता दें, लक्ष्य को एक्सरसाइज करना बहुत पसंद है. वो रोज अपने शूट पर रेसिस्टेंस बैंड और डम्बल्स साथ ले जाते हैं. जब भी उन्हें समय मिलता है तो वो व्यायाम करना शुरू कर देते हैं.
वो इसके लिए पहले से तैयार रहते हैं. अब उन्होंने इसे अपनी आदत में शुमार कर लिया है.