Advertisement

मनोरंजन

कृष्णा बोले- मेरे बीमार बेटे को देखने तक नहीं आए मामा गोविंदा

हंसा कोरंगा
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • 1/8

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच फिर से अनबन हो गई है. कुछ दिनों पहले कृष्णा-कश्मीरा ने अपने जुड़वा बच्चों का जन्मदिन मनाया था. बर्थडे पार्टी में भी गोविंदा का परिवार नहीं दिखा था. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अनबन का खुलासा करते हुए कहा, ''हमने उनसे दूरी बना ली है और ये कभी नहीं बदलने वाला. बर्थडे पार्टी के दिन हम लंदन में थे. वैसे भी हमें बुलाया ही नहीं गया था और बुलाते तो भी हम नहीं जाते." सुनीता के बयान पर अब कॉमेडियन कृष्णा की प्रतिक्रिया सामने आई है.

  • 2/8

मामी सुनीता के बयान का जवाब देते हुए कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा, ''सुनीता मामी ने फैमिली को इस हद तक प्रभावित किया कि आज उनके बच्चे (टीना-यशवर्धन) भी हमसे बात नहीं करते हैं.''

  • 3/8

सुनीता ने कहा था कि गोविंदा का नाम इस्तेमाल करने की वजह से कृष्णा फेमस हुए हैं. इसपर कॉमेडियन ने कहा, ''क्या उन्होंने मुझे लॉन्च किया? क्या उन्होंने कभी मेरे लिए परफॉर्म किया? अगर गोविंदा के भांजे होने की वजह से मुझे फेम मिलता तो उनके बाकी भतीजे और भतीजियां कहां हैं?''

Advertisement
  • 4/8

''ऐसी बातें कहना गलत है. हां, ये सच है कि उन्होंने मेरी बहुत मदद की है. मुझे पैसे भी दिए हैं. लेकिन मैंने अपनी मेहनत के बलबूते करियर बनाया है. मुझे बुरा लगता है ऐसी बातें सुनकर. मैं उनके घर 6 साल रहा. सुनीता मामी ने बच्चे की तरह मेरा ध्यान रखा. ठीक है अगर अब चीजें सही नहीं हो सकती. वे जानते हैं वे मेरे लिए कितने मायने रखते हैं.''

  • 5/8

बच्चों के बर्थडे पर गोविंदा के ना आने पर कृष्णा ने कहा, ''वे लंदन में थे लेकिन मुझे लगता है उन्होंने ट्रिप ऐसे समय प्लान की ताकि वो बर्थडे में ना आ सके. जब मेरा बच्चा रयान अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहा था तब भी वे मेरे बच्चे को देखने नहीं आए. मुझे बहुत दुख हुआ था.''

  • 6/8


गोविंदा-कृष्णा के बीच असल विवाद कश्मीरा शाह के कमेंट से शुरू हुआ. दरअसल, कृष्णा ने शो 'द ड्रामा कंपनी' में गोविंदा के आने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. जिसमें पैसे के लिए नाचने वालों की तरफ इशारा था.

Advertisement
  • 7/8


कश्मीरा के पोस्ट पर बोलते हुए कृष्णा ने कहा, ''सुनीता मामी और कश्मीरा सालों से आपस में बात नहीं करते. जिस दिन वे मेरे शो में आए थे. मामी ने कश्मीरा को फोन किया और पुरानी बात पर डांटने लगीं. अगले दिन मामी ने मुझे कश्मीरा के पोस्ट के बारे में बताते हुए मैसेज किया. ये सब एक गलतफहमी थी. कश्मीरा का पोस्ट मेरी बहन आरती सिंह के लिए था. जिसे मामा-मामी ने खुद पर लिया.''

  • 8/8

वे कहते हैं, ''मैंने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की. मैंने कश्मीरा को पोस्ट डिलीट करने को भी कहा. उनसे माफी भी मांगी. लेकिन चीजें ठीक नहीं हुई.''



Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement