बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से 18 नवंबर की रात अपना 3000वां ट्वीट किया. यह ट्वीट खास इसलिए था क्योंकि इसमें अमिताभ ने उस शो के बारे में अपनी भावनाएं उड़ेल दी थीं जिसकी अब पहचान ही उनसे हो गई है. बिग-बी ने लिखा- कौन बनेगा करोड़पति का फिनाले हो चुका है... इस सीजन का अंत हो चुका है... ये केबीसी का 10वां सीजन है. अमिताभ ने आगे भी क्या कुछ लिखा. आइए जानते हैं.
बिग-बी ने लिखा, "साल 2000 से लेकर अब तक 'कौन बनेगा करोड़पति' को 18 साल हो चुके हैं. मैं केबीसी के अब तक 716 एपिसोड कर चुका हूं."
उन्होंने लिखा- 855 से भी ज्यादा घंटों की शूटिंग और शो के 9 सीजन... कुल जोड़ कर हर एपिसोड पर 3 से 4 घंटे की अतिरिक्त मेहनत. इसके अलावा हर एपिसोड की तैयारी के लिए 4 से 5 घंटे का समय अलग."
उन्होंने लिखा- 855 से भी ज्यादा घंटों की शूटिंग और शो के 9 सीजन... कुल जोड़ कर हर एपिसोड पर 3 से 4 घंटे की अतिरिक्त मेहनत. इसके अलावा हर एपिसोड की तैयारी के लिए 4 से 5 घंटे का समय अलग."
बता दें कि शो के फिनाले एपिसोड के साथ ही दर्शकों को कपिल शर्मा एक बार फिर से पर्दे पर नजर आएंगे. शो के फिनाले एपिसोड में कपिल शर्मा दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और गेम भी खेलेंगे.
कपिल ने कर्मवीर एपिसोड की शूटिंग अमिताभ बच्चन और चंदन के साथ की. कपिल ने भी ट्वीट कर शो में हिस्सा लेने की बात लिखी.