सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से आइसोलेशन में हैं. लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा हैं. 20 मार्च 2020 को कनिका को अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन अभी भी उनकी हालत में खास सुधार नहीं आया है.
रविवार को कनिका कपूर का चौथा कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया है. इसका मतलब है कि कनिका का वायरस ठीक नहीं हो रहा है और उन्हें और लम्बे समय तक अस्पताल में समय बिताना पड़ेगा.
अस्पताल में इलाज शुरू होने के बाद कनिका कपूर ने पहली बार इंस्टाग्राम पोस्ट कर अपना हाल बताया है. उन्होंने घड़ी की तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है कि जिंदगी हमें समय का सही इस्तेमाल करना सिखाती है. वहीं समय हमें जिंदगी की कद्र करना सिखाता है.
बता दें कि ताजा खबरों के मुताबिक, कोरोना वायरस से पीड़ित सिंगर कनिका कपूर की हालत मे बहुत ज्यादा सुधार नही हुआ है. कनिका के परिवारवालो ने कनिका की सेहत को लेकर पीजीआई के डाक्टरों से चिंता जाहिर की है.
कनिका की देखभाल के लिए लखनऊ पीजीआइ में हर समय एक नर्स को लगाया गया है. हर चार-चार घंटे पर नर्सो की शिफ्ट बदलती है यानी एक दिन में छह नर्सें ड्यूटी कर रही हैं. नर्सें ही कनिका को दवा खिलाती हैं और अन्य चीजों का ध्यान रखती हैं. कनिका की डाइट और सफाई का खास ध्यान रखा जाता है.