Advertisement

मनोरंजन

इश्कबाज के ओमकारा ने की सगाई, लंबे समय से था अफेयर

स्वाति पांडे
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST
  • 1/7

सीरियल 'इश्कबाज' में ओमकारा ओबरॉय के रोल में नजर आने वाले कुणाल जयसिंह ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड भारती कुमार से सगाई कर ली है. रविवार को उन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

  • 2/7

पिछले साल से ही ऐसी खबरें आ रही थी कि दोनों 2018 में शादी कर लेंगे.

  • 3/7

कुणाल अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते.

Advertisement
  • 4/7

दोनों की मुलाकात 'द बडी प्रोजेक्ट' के सेट पर हुई थी.

  • 5/7

कुणाल ने 'द बडी प्रोजेक्ट' के अलावा 'ये है आशिकी', 'डोली अरमानों की', 'ट्विस्ट वाला लव', 'सावधान इंडिया', 'प्यार तूने क्या किया' जैसे शोज में काम किया है. (वाहबिज दोराबजी और सुरभि चांदना के साथ कुणाल)

  • 6/7

'इश्कबाज' में उनके रोल की बहुत तारीफ होती है. (सुरभि चांदना के साथ कुणाल)

Advertisement
  • 7/7

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि टीवी किसी भी मामले में बॉलीवुड से कम नहीं है.

Pictures: Instagram/kunaljaisingh

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement