Advertisement

मनोरंजन

समंदर किनारे बर्थडे मनाने पहुंची 'इश्कबाज' की अनिका, देखें PHOTOS

ऋचा मिश्रा
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 1/8

टीवी शो 'इश्कबाज' से मशहूर हुई एक्ट्रेस सुरभि चंदना को आमतौर पर सभी "अन‍िका" के नाम से ही जानते हैं. शो ह‍िट होने के बाद अनिका के इस नाम से ही सुरभ‍ि घर-घर में फेमस हैं. 11 स‍ितंबर को जन्मीं सुरभ‍ि प्री बर्थडे सेलि‍ब्रेशन मनाने मुंबई की भीड़ छोड़कर समंदर किनारे पहुंची हैं.

  • 2/8

सुरभ‍ि ने सेल‍िब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस बोल्ड अंदाज में नजर आईं. सुरभ‍ि को इश्कबाज के को-स्टार ने भी सोशल मीड‍िया पर बधाई दी.

  • 3/8

एक्ट्रेस ने जन्मद‍िन के खास मौके पर एक वीडियो भी शेयर किया है, ज‍िसमें सुरभ‍ि अकेले बर्थडे केक खाते नजर आईं.

Advertisement
  • 4/8

सुरभि के जन्मद‍िन पर उनके बॉयफ्रेंड करण शर्मा ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. हालांकि दोनों ने अपने र‍िश्ते को पब्ल‍िकली एक्सेप्ट नहीं किया है.

  • 5/8

सुरभि कुछ समय पहले ही अपने को-स्टार नकुल मेहता की वजह से चर्चा में आई थीं. तस्वीर में एक्ट्रेस स्मोकिंग करते नजर आईं थी.

  • 6/8

बता दें कि सुरभ‍ि ने पॉपुलर शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" में स्वीटी के किरदार में कैमियाे किया था. वो व‍िद्या बालन की फिल्म "बॉबी जासूस" में भी एक छोटा रोल अदा कर चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/8

सुरभ‍ि अपना कर‍ियर हि‍ंदी फिल्मों में बनाना चाहती थीं. लेकिन टीवी शो में मिली पहचान के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने का इरादा छोड़ द‍िया है.

  • 8/8

इन द‍िनों सुरभ‍ि "इश्कबाज" की अन‍िका बनकर बहुत खुश हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement