Advertisement

मनोरंजन

हार्दिक के हर छक्के पर टूट रहा था SRK का दिल, श्लोका मना रही थीं जश्न

aajtak.in
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • 1/6

रविवार को इडेन गार्डन में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल का जोरदार मुकाबला हुआ. अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पवैलियन में KKR की ओर शाहरुख खान-जूही चावला और MI के लिए अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता स्टेडियम में मौजूद थीं. रोमांच से भरपूर इस मैच में खूब चौके छक्के लगे. हालांकि ये मैच शाहरुख खान की टीम KKR ने जीत किया. लेकिन जब तक मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या मैदान पर चौके-छक्के जड़ रहे थे, पहाड़ जैसा लक्ष्य देने के बावजूद कोलकाता की जीत असंभव नजर आ रही थी. हार्दिक के बैट से निकले छक्कों पर शाहरुख खान और जूही चावला की टेंशन देखने लायक थी.


PHOTO COURTESY: IANS

  • 2/6

रविवार को मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों में आतिशी बल्लेबाजी की और 91 रन बनाए. लेकिन उनकी इस बेमिसाल पारी के बाद भी मुंबई इंडियंस मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई.

PHOTO COURTESY: PTI

  • 3/6

बहरहाल, जिस वक्त हार्दिक मैदान में फुल फॉर्म में थे तब अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता काफी खुश नजर आईं. ये नजारा देखने लायक था जब हार्दिक पांड्या के चौके-छक्कों पर श्लोका मेहता जश्न मना रही थी. वहीं शाहरुख खान और जूही चावला का दिल टूटा जा रहा था. क्रीज पर आकर हार्दिक पांड्या ने रोमांच पैदा कर दिया था.

PHOTO COURTESY: IANS

Advertisement
  • 4/6


शाहरुख खान और जूही चावला की साथ में कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दोनों हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी देख टेंशन में आते दिखे. मैच के दौरान किंग खान के चेहरे पर मायूसी साफ देखने को मिली.

PHOTO COURTESY: BCCI


  • 5/6

वैसे शाहरुख खान की टीम KKR को रविवार का मैच जीतकर भी खासा फायदा नहीं हुआ है. कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL प्ले ऑफ में शामिल होना बेहद मुश्किल है. मगर मुंबई इंडियंस के प्ले ऑफ में शामिल होने के चांस बरकरार हैं. इस बार शाहरुख की टीम ने आईपीएल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है.

PHOTO COURTESY: IANS

  • 6/6

दूसरी तरफ, किंग खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल उनकी मूवी जीरो रिलीज हुई थी. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी जीरो में किंग खान के अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं. जीरो की असफलता से घबराए शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म का चयन अभी तक नहीं कर पाए हैं.

PHOTO COURTESY: IANS


Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement