Advertisement

मनोरंजन

ऐसे हुई थी माधुरी और उनके पति की मुलाकात, एक्ट्रेस ने खोले राज

स्वाति पांडे
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • 1/11

माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में उन सवालों का जवाब दिया, जो गूगल पर उनयके लिए सबसे ज्यादा सर्च किए जाते हैं. इसमें उन्होंने अपनी डाइट, अपनी फिल्म और अपने पति श्रीराम नैने से मुलाकात का जिक्र किया.

  • 2/11

उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि लॉस एंजेलिस में अपने भाई की वजह से वो श्रीराम नैने से मिली थीं. उन्हें यह बात भी अच्छी लगी थी कि श्रीराम नैने को यह नहीं पता था कि माधुरी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.

  • 3/11

सवाल था कि बॉलीवुड में उनका क्रश कौन है? इस पर उन्होंने कहा कि मेरा किसी पर क्रश नहीं है. लोग उन पर क्रश करते हैं.

Advertisement
  • 4/11

गूगल पर यह भी पूछा जाता है कि आजकल माधुरी क्या कर रही हैं? उन्होंने बताया- आजकल मैं फिल्म और टीवी कर रही हूं.

  • 5/11

माधुरी दीक्षित का असली नाम क्या है? हंसते हुए माधुरी ने कहा- माधुरी दीक्षित.

  • 6/11

गूगल पर लोग उनका फोन नम्बर भी जानना चाहते हैं, लेकिन माधुरी ने नम्बर देने से इंकार कर दिया.

Advertisement
  • 7/11

माधुरी दीक्षित का हेयर स्टाइल क्या कहलाता है? माधुरी ने इसका जवाब भी हंसते हुए दिया. उन्होंने कहा मुझे नहीं पता. शायद माधुरी दीक्षित हेयर स्टाइल.

  • 8/11

अपने डाइट के बारे में माधुरी ने बताया कि वो खूब फल और सब्जियां खाती हैं.

  • 9/11

माधुरी की पहली कार वाइट फियेट थी.

Advertisement
  • 10/11

जीवन एक संघर्ष के लिए वो पहली बार इंटरनेशनल टूर पर गई थीं.

  • 11/11

उनके बेटे उनकी हम आपके हैं कौन फिल्म  देखते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement