Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों के घर IVF-सरोगेसी के जरिए आई Good News

aajtak.in
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • 1/9

बच्चा पैदा करने की मॉडर्न टैक्नीक्स आईवीएफ और सरोगेसी पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म गुडन्यूज का सब्जेक्ट है. इस फिल्म में आईवीएफ टैक्नीक के जरिए पैरेंट्स बनने की कहानी दिखाई जाएगी. बॉलीवुड में भी ऐसे ही कई स्टार हैं जो आईवीएफ और सरोगेसी के जरिए मां-पाप बने. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में...

  • 2/9

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान शिरीष कुंदर संग 2004 में शादी के बंधन में बंधी. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है. 11 फरवरी 2008 को फराह ने तीन बच्चों को जन्म दिया. फराह नैचुरली कंसीव नहीं कर सकती थी इसके लिए उन्होंने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया था.

  • 3/9

आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद का जन्‍म दिसंबर 2011 में आईवीएफ तकनीक के जरिए ‘सरोगेट मदर’ की कोख से हुआ. आमिर अपने बेटे से काफी कनेक्टेड हैं.

Advertisement
  • 4/9


गौरी और शाहरुख खान का सबसे छोटा बेटा अबराम बेहद क्यूट है. अबराम का जन्म 27 मई 2017 को हुआ. अबराम जन्म से ही काफी चर्चा में रहे हैं. जब शाहरुख और गौरी ने खुलासा किया था कि उनको तीसरा बेटा हुआ है तो सभी शॉक्ड हो गए थे. अबराम का जन्म सरोगेसी से हुआ था.

  • 5/9


सोहेल खान और सीमा खान के दूसरे बेटे योहान का जन्म आईवीएफ सरोगेसी के जरिए हुआ था. योहान से पहले भी उन्हें एक बेटा था.

  • 6/9

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह हैप्पी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. कृष्णा अभिषेक के दो बेटे हैं. दोनों का जन्म मई 2017 में हुआ. जब बेबी नैचुरली कंसीव नहीं हुआ तो कृष्णा और कश्मीरा ने सरोगेसी का सहारा लिया.

Advertisement
  • 7/9

सनी लियोनी और डेनियन वेबर तीन बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) के पैरेंट हैं. उनको बेटों का नाम अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर है और बेटी का नाम निशा कौर वेबर है. सनी ने जब दोनों बेटों के जन्म की खबर बताई तो सभी सरप्राइज हो गए थे. दोनों बेटे सरोगेसी के जरिए पैदा हुए थे.

  • 8/9

तुषार कपूर सिंगल पैरेंट हैं. उन्हें एक बेटा है. बेटे का नाम है लक्ष्य. वो काफी डोटिंग फादर हैं. वो आईवीएफ सरोगेसी के जरिए पिता बने.

  • 9/9


7 फरवरी 2017 को करण जौहर आईवीएफ सरोगेसी के जरिए दो बच्चों के पापा बने. करण को एक बेटी (रूही) और एक बेटा (यश) है. करण अपने दोनों बच्चों को काफी पैंपर करते हैं. वो अपने बच्चों को संग पूरा टाइम स्पेंड करते हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement