शाहरुख खान ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'फैन' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन मुंबई में यशराज स्टूडियो में किया. इस मौके उनके इंडस्ट्री दोस्त और बॉलीवुड दिग्गजों जैसे माधुरी दीक्षित, तब्बू, रणवीर सिंह और कई स्टार्स ने शिरकत की. फिल्म की स्क्रीनिंग पर रणवीर सिंह थम्स अप करते दिखे.
फिल्म 'फैन' में शाहरुख को उनके गौरव के किरदार के लिए खूब सराहा जा रहा है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर शाहरुख इस अंदाज में नजर आए.
अर्जुन कपूर भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे.
यशराज स्टूडियो के बाहर तब्बू कैमरा के सामने मुस्कुराती हुई नजर आईं.
परिणीती चोपड़ा फिल्म फैन की स्क्रीनिंग पर केजुअल अवतार में दिखीं.
शाहरुख के साथ फिल्म 'दिल तो पागल है' और 'देवदास' फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी 'फैन' की स्क्रीनिंग पर पहुंची.
फिल्म में शाहरुख की पत्नी का किरदार अदा करने वाली बलूचा डिसूजा भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची.
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और साकिब सलीम एक साथ इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर दिखे.
फिल्म 'फैन' की स्क्रीनिंग के लिए रवाना होती हुंई मिनी माथुर.