Advertisement

मनोरंजन

डेट पर गए गोविंदा ने मां से पूछा- शराब पी लूं, ये मिला था जवाब

ऋचा मिश्रा
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा हाल ही में टीवी शो एंटरटेनमेंट की रात के सेट पर नज़र आए. खास बात यह थी कि वो अकेले नहीं बल्कि अपने परिवार के साथ यहां पर पहुंचे थे.

  • 2/7

गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ इस टीवी शो के सेट पर मौजूद थे. इससे पहले भी गोविंदा कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पत्नी सुनीता के साथ नज़र आ चुके हैं.

  • 3/7

शो के दौरान गोविंदा ने दिलचस्प किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि जब पहली बार ताज होटल में सुनीता के साथ डेट पर गया तो मां को फोन पर पूछा था, शराब पी लूं. गोविंदा ने बताया कि मैंने पहले कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाया था, ऐसे में जब मां से पूछा तो उनका जवाब था ठंड पड़ने पर तो हमने भी कभी पी थी. वैसे बेटा बिना किसी जरूरत के ऐसा नशा क्यों करना जो रात बीतने के बाद उतर जाए. ये सुनकर वहां मौजूद लोगों की हंसी ठहाकों में बदलने में वक्त नहीं लगा. 

Advertisement
  • 4/7

एंटरटेनमेंट की रात में गोविंदा ने यह भी बताया कि एक समय वो ढेर सारी फ़िल्में महज इस डर में साइन कर रहे थे थे कि क्या पता बाद में काम ही न मिले. और उनके पुराने दिन न लौट आए. वो शुरुआत में सफल होने के बावजूद विरार वाले दिन याद कर सहम जाते थे.

  • 5/7

फिल्में साइन करने के साथ एक बार में 12 सुपरहिट फिल्में देकर खुद की अलग पहचान बना दी थी. फिल्मों के रोमांटिक सीन पर बॉलीवुड के राजाबाबू ने बताया कि रोमांस करना आसान नहीं था. मुझे लड़कियों से बात करने में शर्म आती थी, ऐसे में उन्हें गले लगाना मुश्किल था.

  • 6/7

गोविंदा की पत्नी सुनीता से बॉलीवुड में काम करने पर सवाल किया गया तो उनका जवाब था मैं गोविंदा की तरह मेहनत नहीं कर सकती. मैं पर्दे के पीछे ही ठीक हूं.

Advertisement
  • 7/7

बता दें पिछले दिनों गोविंदा अपने परिवार के साथ प्राचीन श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शनों को पहुंचे थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement