कुछ ख़ास मौकों और तारीख को परंपरा में मनहूस माना गया है. 13 का नंबर भी ऐसा ही है. और जब किसी महीने शुक्रवार के दिन 13 की तारीख पड़े तो उसे और ज्यादा मनहूस माना जाता है. इस बार शुक्रवार को कुछ ऐसा ही है. दरअसल, शुक्रवार और 13 के नंबर को लेकर इस तरह की मान्यता का एक कनेक्शन ईसा मसीह से भी जोड़ा जाता है.
मान्यता है कि शुक्रवार के दिन ही ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. जिस कमेटी के फैसले और निगरानी में ये सब हुआ था उनकी संख्या भी 13 थी. कमेटी का 13वां व्यक्ति ईसा मसीह का शिष्य था जिसने उन्हें धोखा दिया था. इस घटना की वजह से 13 तारीख को मनहूस माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार की 13 तारीख को बुरी शक्तियों का बोलबाला रहता है.
वैसे हम जो कहानी बताने जा रहे हैं उसका शुक्रवार और 13 तारीख से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि उसका संबंध उस चीज से जरूर है जिसे काली, शैतानी और एक बुरी ताकत के रूप में देखा जाता है. यानी काली ताकतों का डर. बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में काली ताकतों को कहानी का केंद्र बनाकर कई फिल्में बनाई गई हैं.
मगर बॉलीवुड में मुश्किल से ही कभी कोई अच्छी हॉरर फिल्में देखने को मिली हैं. खराब स्पेशल इफेक्ट्स, बेकार स्क्रिप्ट, नकली एक्टिंग और निराश करने वाली एडिटिंग की वजह बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों ने निराश ही किया है. बॉलीवुड की कई हॉरर फिल्में तो ऐसी भी हैं, जिन्हें देखकर डर का तो पता नहीं मगर हंसी बहुत आती है. चूंकि आज शुक्रवार है और 13 तारीख भी है तो इस मौके पर हम बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं जिसमें हॉरर देखकर हंसी आ जाती है.
पापी गुड़िया
सूर्यवंशी
महाकाल
इस फिल्म में अर्चना पूरन सिंह एक शैतान का सामना करती हैं और उससे लड़ती हैं. फिल्म की कहानी जैसी भी हो इसके विजुअल्स देखकर आपको हंसी जरूर आएगी.
हिस्स्स
बंद दरवाजा
डरना जरूरी है
क्रीचर 3डी