Advertisement

मनोरंजन

अब ऐसी दिखती हैं नेहा, 21 साल पहले बॉबी देओल संग किया था डेब्यू

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड के शानदार एक्टर मनोज बाजपेयी ने मंगलवार रात को अपने पर‍िवार और करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे सेल‍िब्रेट किया. इस पार्टी में मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी नेहा के साथ नजर आए. बर्थडे के दौरान नेहा की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

नेहा बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. लेकिन अब उन्हें देखकर पहचान पाना थोड़ा मुश्क‍िल है. प‍िंक कलर की ड्रेस में नजर आईं नेहा ने मनोज से शादी के बाद फिल्मी दुन‍िया को अलव‍िदा कह द‍िया.

  • 2/8

मनोज ने साल 2006 में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा से शादी की थी. नेहा का असली नाम शबाना रजा है. उन्होंने अपना नाम क्यों बदला इसके पीछे नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैंने अपना नाम नहीं बदला था, लेकिन फिल्म के लिए मुझे नाम बदलने के लिए फोर्स किया गया था. मेरे मां-पापा ने बहुत खुशी से मेरा नाम शबाना रखा है.

  • 3/8

करीब फिल्म में नेहा नाम से एंट्री करने वाली शबाना ने पहली फिल्म के बाद अपना ओर‍िजनल नाम शबाना यूज करना शुरू कर द‍िया था. उनका मानना था कि नाम बदलने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन मेरी ये बात किसी को समझ नहीं आई.

Advertisement
  • 4/8

नेहा ने फिल्म 'करीब' से बॉलीवुड में साल 1998 में एंट्री की थी. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फिल्म 'करीब' के डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा ने उनका नाम बदलकर नेहा रखा था. इसके बाद से ज्यादातर लोग उन्हें नेहा नाम से ही जानते हैं.

  • 5/8

नेहा ने 1999 में होगी प्यार की जीत में अजय देवगन के साथ भी काम किया था. साल 2000 में वो ऋत‍िक रोशन के अपोज‍िट फिल्म फिजा में भी नजर आईं.

  • 6/8

नेहा और मनोज बाजपेयी ने लगभग 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 में शादी कर ली. शादी के बाद नेहा ने फिल्मी दुनिया को अलव‍िदा कह द‍िया. नेहा ने इस बारे में इंटरव्यू में बताया था कि मेरे पास फिल्मों के कम ऑफर आने लगे तो मैं एक पत्नी बनकर भी खुश थी.

Advertisement
  • 7/8

नेहा लाइम लाइट से पूरी तरह दूर रहती हैं. मनोज बाजपेयी ने बीते द‍िनों एक इंटरव्यू में बताया था कि नेहा और मेरे ल‍िए क्वालिटी टाइम ब‍िताने का मतलब है घर में घंटों एक साथ रहना. मनोज और नेहा की एक बेटी भी है जिसका नाम अवा नायलाह है.

  • 8/8

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement