Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss 12: घर में द‍िखेगा अनूप जलोटा संग भारती का रोमांस

ऋचा मिश्रा
  • 07 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • 1/6

'बिग बॉस 12' में र‍वि‍वार को होने वाला वीकेंड का वार इस बार धमाकेदार होने वाला है. इस बार वीकेंड का वॉर में कॉमेड‍ियन भारती स‍िंह की एंट्री होने वाली है. लेकिन भारती की एंट्री बेहद खास होगी क्योंकि वो सलमान खान और अनूप जलोटा दोनों के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

  • 2/6

शन‍िवार को द‍िखाए गए प्रोमो में भारती की एंट्री होने वाली है. वो स्टेज पर सलमान की पत्नी बनकर पहुंचेगीं. साथ में नजर आएंगे उनके 9 बच्चे. ये 9 बच्चे बिग बॉस के 9 सीजन को रिप्रजेंट करेंगे जो कि बॉलीवुड सुपर स्टार्स ने होस्ट किए थे.

  • 3/6

इन 9 बच्चों में से एक बच्चा संजय दत्त का रोल निभाएगा. बता दें कि बिग बॉस के 5 वें सीजन को सलमान और संजय दत्त ने एक साथ होस्ट किया था.

Advertisement
  • 4/6

भारती स‍िंह की एंट्री ब‍िग बॉस के घर में भी होगी. यहां भारती के न‍िशाने पर होंगे अनूप जलोटा. प्रोमो में भारती जसलीन को किनारे करते हुए अनूप जलोटा संग रोमांस करती नजर आएंगी.

  • 5/6

भारती और अनूप जलोटा का रोमांस द‍ेखकर घरवालों का हंसते-हंसते बुरा हाल होने वाला है. देखना ये  होगा की अनूप संग भारती के रोमांस को देखकर जसलीन का क्या हाल होता है.

  • 6/6

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इस बार शो में कोई भी कंटेस्टेंट आउट नहीं होने वाला है. हालांकि सलमान खान इविक्शन के लिए अनूप और जसलीन की जोड़ी का नाम लेंगे जरुर लेकिन बेघर किसी को भी नहीं किया जाएगा. दरअसल, सलमान अनूप या जसलीन में से किसी एक को घर के अंदर रहने का मौका देंगे और अनूप अपना नाम बेघर होने के लिए आगे कर देंगे. इसके बाद जसलीन घर में अकेली रह जाएंगी. हालांकि बाद में अनूप को बेघर न करके सीधा 'सीक्रेट रुम' में भेज दिया जाएगा. यहां से वो घर के अंदर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement