बिग बॉस 12 में अपने शातिर गेम और ह्यूमर से सभी को एंटरटेन करने वाले दीपक ठाकुर सेलेब्रिटी बन गए हैं. आए दिन वे टीवी वर्ल्ड या इससे जुड़े सितारों संग नजर आते हैं. हाल ही में दीपक ठाकुर ने टीवी शो पटियाला बेब्स के सेट पर सरप्राइज विजिट किया. सेट पर वे अपने दोस्त और एक्टर अनिरुद्ध दवे (हनुमान सिंह) से मिलने आए थे.
सेट पर पहुंचकर दीपक ठाकुर ने शो की स्टारकास्ट के साथ सेल्फी ली. तस्वीरों में वे परिधि शर्मा और अशनूर कौर, अनिरुद्ध दवे और बाकी स्टारकास्ट संग नजर आए. दीपक ठाकुर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपक ठाकुर ने लिखा- ''पटियाला बेब्स के हमारे हनुमान भैया अनिरुद्ध दवे के निमंत्रण पर हमारा आगमन उनके सेट पर हुआ. एडवांस में अशनूर कौर का बर्थडे मनाया गया. लो यहां फिर से एकबार हैप्पी वाला बर्थडे आपको. और परिधि शर्मा आप सामने से भी अत्यंत सुंदर हैं.''
तस्वीरों में अनिरुद्ध दवे और दीपक ठाकुर की बॉन्डिंग देखने को मिलती है. शर्ट और जींस में दीपक ठाकुर हैंडसम लगे. इस दौरान सेट पर अशनूर का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया.
अनिरुद्ध दवे बिहारी बाबू दीपक ठाकुर की सिंपल लाइफस्टाइल को काफी पसंद करते हैं. वे और दीपक ठाकुर एक-दूसरे को पिछले दो सालों से जानते हैं. तभी से उनकी आपस में अच्छी बॉन्डिंग है.
वहीं दीपक ठाकुर के सितारे तो बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद से बुलंदियों पर हैं. वे पिछले दिनों अपने पिता के साथ कलर्स के शो किचन चैम्पियन में नजर आए थे. जल्द ही सोमी खान संग उनका पहला म्यूजिक वीडियो केसरिया बालम रिलीज होने वाला है.
दीपक ठाकुर ने अवाम की चहेती अर्शी खान संग मुलाकात की तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है. कैप्शन में लिखा- बिग बॉस चाहते हैं कि अर्शी और दीपक मुंबई एयरपोर्ट पर मिले.