Advertisement

मनोरंजन

घर पर वैलेंटाइन मना रहे हैं तो नेटफ्लिक्स पर ये फिल्में आपके लिए हैं

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • 1/8

कभी हां कभी ना -  ये शाहरुख खान की फेवरेट फिल्म है. ये राजकुमार राव की भी फेवरेट फिल्म है. फिल्म के डायरेक्टर कुंदन शाह,  शाहरुख से बहुत प्रभावित रहते थे.  उन्होंने ‘कभी हां कभी ना’, ‘सर्कस’, ‘उम्मीद’ और ‘वागले की दुनिया’ में साथ काम किया था. शाहरुख जब भी एक्ट कर रहे होते थे तो कुंदन उनसे अपनी नज़रें नहीं हटा पाते थे. एक मिडिल क्लास शख्स की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म को शाहरुख कितना चाहते थे, ये उनके एक बयान से पता चलता है जब उन्होंने कहा था कि अगर उनका बस चलता तो वे ही इस फिल्म को प्रोड्यूस करते.

  • 2/8

जब वी मेट - इम्तियाज अली की फिल्म जिसने एक साथ कई लोगों के करियर में नई जान फूंक दी थी. इस फिल्म को दशक की बेस्ट लव स्टोरी तक कहा गया था. शाहिद और करीना रियल लाइफ में ब्रेकअप कर चुके थे लेकिन दोनों के प्रोफेशनलिज़्म  का ही नतीजा था कि फिल्म में  दोनों किरदारों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. करीना कपूर के गीत के किरदार से आज भी कई लड़कियां रिलेट करती हैं वही इम्तियाज ने इस फिल्म के साथ ही अपने आपको इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया था.

  • 3/8

हम आपके हैं कौन - 90 के दशक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों  में शुमार सूरज बड़जात्या की 'हम आपके हैं कौन' एक पारिवारिक फिल्म थी. सलमान और माधुरी की करिश्माई जोड़ी के अलावा फिल्म में दर्जन भर दिलचस्प किरदार थे. खास बात ये थी कि दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे जैसी मॉर्डन फिल्म उस दौर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी वहीं उसी दौर की इस पारिवारिक फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे.

Advertisement
  • 4/8

परदेस - शाहरुख खान और महिमा चौधरी की फिल्म. महिमा इस फिल्म के साथ वन फिल्म वंडर बन कर रह गईं थी. शाहरुख इस रोमैंटिक फिल्म में अपनी टॉप फॉर्म में हैं. ये वो दौर था जब वे रोमांस के असली किंग कहे जाते थे. वे दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे जैसी फिल्म कुछ साल पहले कर चुके थे. इस फिल्म को अपने म्यूज़िक के लिए भी याद किया जाता है.

  • 5/8

जाने तू या जाने ना - आमिर खान के कज़न इमरान खान की पहली फिल्म. इस फिल्म के साथ ही जेनेलिया डिसूजा ने भी बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ी थी. हालांकि, इस रोमांटिक कॉमेडी के दोनों लीड सितारे इस समय किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है. इमरान ने कुछ फिल्मों के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है वहीं जेनेलिया ने रितेश देशमुख के साथ घर बसा लिया है. इस फिल्म के साथ राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने भी एक आर्टिस्ट के किरदार में अपने करियर की दमदार शुरुआत की थी.

  • 6/8

देवदास - संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट. देवदास के उपन्यास पर पहले भी कई कहानियां बनी हैं लेकिन भंसाली ने  भव्य सेट्स और कमाल की सिनेमाटोग्राफी से इस फिल्म को एक नई ऊर्जा और फील प्रदान की थी. शाहरुख, ऐश्वर्या और माधुरी जैसे कलाकारों के साथ संजय लीला भंसाली ने इस त्रासदी भरी कहानी को पर्दे पर उकेरा था और इस फिल्म के बाद ही संजय लीला भंसाली को विशालकाय और खूबसूरत सेट्स में महारत हासिल करने वाले डायरेक्टरों की श्रेणी में शुमार किया जाने लगा था. 

Advertisement
  • 7/8

कुछ कुछ होता है - करण जौहर की पहली फिल्म. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में. 'प्यार दोस्ती है' जैसे डायलॉग्स से भरी इस फिल्म ने 90 के दशक के लोगों को रोमांस की नई परिभाषा सिखाई थी. राहुल (शाहरुख) और अंजलि(काजोल) बेस्ट फ्रेंड्स हैं लेकिन रानी मुखर्जी की कॉलेज में एंट्री के साथ ही राहुल उसे दिल दे बैठता है.  वहीं अंजलि का दिल टूट जाता है क्योंकि अंजलि राहुल की सिर्फ बेस्ट फ्रेंड ही नहीं बल्कि उसे प्यार भी करती है. कई सालों बाद जब टीना की एक हादसे में मौत हो जाती है तो राहुल की मुलाकात एक बार फिर अंजलि से होती है. फिल्म में सलमान खान ने भी यादगार कैमियो निभाया था. इस फिल्म को हालांकि करण जौहर अब एक सेक्सिस्ट फिल्म बताते हैं. उन्होंने अपनी इस फिल्म को बेहद बचकाना भी बताया है साथ ही वे कह चुके हैं कि उस दौर में उनकी फिल्मों और समाज के प्रति जो समझ थी उसे ही उन्होंने पर्दे पर उकेरा.

  • 8/8

मैंने प्यार किया - दोस्ती में नो सॉरी और नो थैंक्यू. करण जौहर से पहले सलमान खान प्यार और दोस्ती के अटूट रिश्ते को दर्शकों के सामने रख चुके थे. सलमान इस फिल्म से रातों रात स्टार बन गए थे लेकिन वो इस फिल्म को करना ही नहीं चाहते थे. दरअसल सलमान ने इससे पहले फिल्म बीवी हो तो ऐसी में काम किया था और वे इस फिल्म में अपनी एक्टिंग को देखकर उनका आत्मविश्वास डोलने लगा था हालांकि सूरज बड़जात्या ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और आखिरकार सलमान ने ये फिल्म की थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement