Advertisement

मनोरंजन

BB12: दीपिका का जवाब सुन चौंके श्रीसंत, कहा- अब दिखा असली चेहरा

हंसा कोरंगा
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • 1/8


बिग बॉस हाउस में मिड वीक एविक्शन ने सभी को चौंका दिया. हालांकि घरवालों की नजर में श्रीसंत शो से बाहर हो गए हैं. मगर वे सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा संग रहेंगे. एविक्शन के वक्त जब बिग बॉस ने किसी एक बाहर होने योग्य कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहा तो दीपिका कक्कड़ ने सभी को चौंकाते हुए श्रीसंत का नाम लिया.

  • 2/8

जिस दौरान दीपिका ने रोते हुए श्रीसंत का नाम लिया था तब सुरभि राणा ने इसका विरोध किया था. लेकिन दीपिका ने इसे अपना फैसला बताया. एक्ट्रेस का कहना था कि श्रीसंत सच में घर जाना चाहते हैं.

  • 3/8

 
सिर्फ शिवाशीष-सौरभ और दीपिका ने ही श्रीसंत का नाम लिया था. श्रीसंत के घर वापस ना लौटने पर दीपिका काफी रोईं. वे कहती हैं- ''श्रीसंत मेरा जवाब सुने बिना मुझे जज मत करना. बस मेरे जवाब का इंतजार करना. जो कि मैं सिर्फ तुम्हें बताऊंगी.''

Advertisement
  • 4/8

श्रीसंत के घर से जाने पर सुरभि चिल्लाने लगती हैं. वे कहती हैं- श्रीसंत नहीं जा सकता. सबा भी श्रीसंत के जाने से दुखी होती हैं.

  • 5/8

दीपिका के इस बिहेवियर से श्रीसंत भी खासे नाराज हैं. गुरुवार के एपिसोड में दीपिका, करणवीर से कहती हैं, ''मेरा नेहा के साथ अलग बॉन्डिंग है. मैं उसका नाम नहीं ले सकती थी. मैंने श्री को हर वक्त तड़पते हुए देखा है.''

  • 6/8

ये सुनकर श्रीसंत कहते हैं, ''दीपिका नेहा को बचाना चाहती थीं, इसलिए मेरा नाम लिया. आपने अपना असली चेहरा दिखा दिया. मुझे दोबारा घर के अंदर नहीं जाना है. मैं इनसे नहीं हारना चाहता''.

Advertisement
  • 7/8


अब देखना मजेदार होगा कि मुख्य घर में कब श्रीसंत-अनूप जलोटा की एंट्री होती है. क्या श्रीसंत के घर में जाने के बाद उनके और दीपिका के रिश्ते में बदलाव आता है?


  • 8/8

इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा. श्रीसंत के घर से निकलने के बाद बिग बॉस ने ऐलान किया कि वोटिंग लाइन्स फिर से खुल गई हैं. करणवीर और नेहा के लिए वोटिंग दोबारा से शुरू हो गई है. दोनों मे से कोई एक वीकेंड में एविक्ट होगा.


(PHOTOS: VOOT)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement