Advertisement

मनोरंजन

अर्शी ने शाहिद अफरीदी को बताया था लवर, अब बोलीं- गलती हुई

हंसा कोरंगा
  • 01 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • 1/6

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान हाल ही में राजीव खंडेलवाल के शो ''जज्बात'' में मेहमान बनकर पहुंची थीं. शो में उन्होंने शाहिद अफरीदी को लेकर किए गए कंट्रोवर्सियल ट्वीट पर सफाई दी. अर्शी ने कहा कि मुझसे गलती हुई.

  • 2/6

बता दें, अर्शी खान ने एक ट्वीट कर सभी को चौंका दिया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- ''हां मैंने शाहिद अफरीदी के साथ सेक्स किया. क्या किसी के साथ सोने के लिए मुझे इंडियन मीडिया की इजाजत लेनी होगी? ये मेरी निजी लाइफ है. ये मेरे लिए प्यार था.''

  • 3/6


टीवी शो में अर्शी खान ने इसे अपनी गलती माना. कहा, ''मैं मिस्टर अफरीदी की बहुत इज्जत करती हूं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. वो ट्वीट एक गलती थी. मुझे अफरीदी का नाम सेंसिटिव मामले पर पब्लिकली नहीं लेना चाहिए था. अफरीदी साहब के बहुत एहसान हैं मुझ पर.''

Advertisement
  • 4/6

बता दें, साल 2015 में अर्शी खान के शाहिद अफरीदी को लेकर दिए बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अर्शी मीडिया लाइमलाइट में तब आई थीं जब उन्होंने शाहिद अफरीदी के साथ अफेयर होने का दावा किया था. साल 2016 में अर्शी ने शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने की बात कह खलबली मचा दी थी. हालांकि, बाद में मामला सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट निकला.

  • 5/6


साल 2016 में अर्शी ने फिर अपने बयान से तहलका मचाया था. उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में एक्सपोज करने का ऐलान किया था.

  • 6/6


अर्शी ने कहा था, ''अगर अफरीदी भारत के खिलाफ शतक बनाते हैं तो वह फ्रंट एक्सपोज करेंगी.'' हालांकि ऐसा ना होने पर अर्शी ने टीम इंडिया के लिए बैक एक्सपोज कर सुर्खियां बटोरीं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement