अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर की चर्चा लंबे वक्त से सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन दोनों स्टार्स ने कभी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया. यहां तक की एक-दूसरे से जुड़े सवाल का जवाब देने से भी दोनों बचते नजर आते हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को एक साथ स्पॉट किया गया. लेकिन जब कैमरे की नजर उन पर पड़ी तो मलाइका कैमरे से बचती नजर आईं.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा शनिवार रात डिजाइनर संदीप खोसला की पार्टी में साथ पहुंचे थे.
इस पार्टी में अर्जुन कपूर के साथ उनकी बहनें खुशी कपूर, रिया कपूर भी नजर आईं.
बता दें कुछ समय पहले अर्जुन और मलाइका के अफेयर की खबरें उड़ी थीं. कहा जा रहा था कि अर्जुन के वजह से ही मलाइका और अरबाज खान का तलाक हुआ है. बाद में खबरें आई कि मलाइका और अर्जुन ने भी एक-दूसरे से दूरियां बना ली हैं.
पिछले दिनों एक फैशन शो में दोनों को स्पॉट किया गया था. मलाइका ने चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू में बताया- अर्जुन मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, पर लोग हम दोनों के रिश्ते को गलत ढंग से देखते हैं. जो सच नहीं है.
इन दिनों अर्जुन कपूर अपनी फिल्म नम्स्ते इंग्लैंड के प्रमोशन में बिजी हैं.