Advertisement

मनोरंजन

इस कारण गोवा फेस्ट नहीं पहुंचे अर्जुन, बोनी भी मनाने में नाकाम

महेन्द्र गुप्ता
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • 1/8

गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में शुक्रवार अर्जुन कपूर को भी शामिल होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. अर्जुन को एक सेशन के दौरान अपने पिता बोनी कपूर और बहन जाह्नवी को ज्वाइन करना था, लेकिन वे एक खास कारण के चलते वहां नहीं पहुंचे. इसका खुलासा खुद बोनी कपूर ने किया.

  • 2/8

बोनी ने बताया कि इस इवेंट में अर्जुन को भी शामिल होना था, लेकिन वे एक खास कारण से नहीं आए. दरअसल, अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए एक अलग लुक अपनाया है, जिसे वे बिना निर्मता-निर्देशक की इजाजत के रिवील नहीं कर सकते. इस इवेंट आते तो उनका ये लुक जग जाहिर हो जाता. इसीलिए वे नहीं आए. अर्जुन तभी इसी लुक को सामने लाएंगे, जब उनके निर्माता चाहेंगे.

  • 3/8

बोनी ने कहा- मैंने काफी कोश‍िश की कि अर्जुन इस इवेंट में आएं.  मैंने उनके निर्माता से भी बात की, लेकिन जब मुझे समझाया गया तो उनकी बात उचित लगी. वे यहां छिपकर नहीं बैठ सकते थे.

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि हाल ही में अर्जुन अपनी कथ‍ित गर्लफ्रेंड मलाइका अरोरा के साथ नजर आए. इस दौरान वे अपना चेहरा छ‍िपाते रहे. उन्होंने स्वीकार किया कि वे सिंगल नहीं हैं.

  • 5/8

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात कपल डिनर डेट के लिए गए. यहां अर्जुन कपूर मीडिया से अपना मुंह छिपाते नजर आए. होटल से बाहर निकलते ही जैसे ही अर्जुन ने कैमरे देखे तो वो बचकर निकलने लगे.

  • 6/8

अर्जुन ने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. वे अपने लुक को छिपा रहे थे. उन्होंने फोटोग्राफर से कोई भी फोटो लेने से मना कर दिया और कार में बैठ गए.

Advertisement
  • 7/8

पांच दिन पहले अर्जुन आशुतोष गोवार‍िकर से मिले थे, इस दौरान उन्होंने अपना पूरा चेहरा छ‍िपाया था, ताकि उनका लुक जाहिर न हो. जल्द अर्जुन का लुक निर्माताओं द्वारा जारी किया जाएगा.

  • 8/8

गोवा फेस्टि‍वल में बोनी ने कहा कि उनके चारों बेटे जब एक साथ होते हैं, तो उन्हें खुशी मिलती है. एक रिपोर्टर ने उनसे श्रीदेवी के निधन के बाद उनके चारों बच्‍चों के करीब आने के बारे पूछा. इसका जवाब देते हुए बोनी ने कहा, ''मैं एक ऐसे दौर से गुजरा हूं, जहां मैं समझ ही नहीं पाया कि मेरे साथ क्‍या हो रहा है. ऐसे में मेरे बच्‍चों एक साथ आए और इस बात ने मुझे काफी हिम्‍मत दी. मैं इससे ज्‍यादा शायद नहीं मांग सकता था. दुनिया में माता पिता के लिए सबसे बढ़कर अपने बच्चे होते हैं. इस दुखद घड़ी के बाद अपने बच्‍चों को साथ आता हुआ देखना जैसे किसी दवा की तरह था.''

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement