Advertisement

मनोरंजन

अमिताभ से मिलने जलसा पहुंचे हजारों फैंस, इस अंदाज में कहा- शुक्रिया

ऋचा मिश्रा
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • 1/5

11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन होता है. जन्मदिन के मौके पर बुधवार को हजारों फैंस ब‍िग बी को बधाई देने उनके बंगले जलसा पहुंचे. लंबे वक्त से इंतजार कर रहे फैंस का स्वागत अमिताभ ने पूरी गर्मजोशी के साथ किया.

  • 2/5

नीले रंग का कुर्ता-पजामा पहने अम‍िताभ ने दोनों हाथ जोड़कर घर के बाहर खड़े फैंस को शुक्रिया किया.

  • 3/5

बता दें कि ब‍िग बी 76 वर्ष के हो गए हैं. जन्म‍द‍िन के खास मौके के अलावा हर रव‍िवार फैंस ब‍िग बी से मिलने के लिए जलसा के बाहर इकट्ठा होते हैं.

Advertisement
  • 4/5

इन द‍िनों कौन बनेगा करोड़पत‍ि शो के दसवें सीजन में अमिताभ धमाल मचा रहे हैं.

  • 5/5

दीवाली के खास मौके पर ब‍िग बी के फैंस उन्हें फिल्म ठग्स ऑफ‍ ह‍िंदुस्तान में देखेंगे. 8 नवंबर को र‍िलीज हो रही इस फिल्म में आमिर खान और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी.

सभी फोटो : योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement