रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को आए दिन एकसाथ स्पॉट किया जाने लगा है. उन्हें बॉलीवुड का नया सीक्रेट कपल कहा जा रहा है. जो कि अपने रिलेशन पर कुछ ना बोलकर भी सब कुछ बयां कर रहे हैं. रणबीर-आलिया को बुधवार के दिन संजय दत्त के घर पर साथ में देखा गया.
इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर स्माइल थी. संजय दत्त दोनों को बाहर विदा करते हुए नजर आए.
बता दें, रणबीर कपूर फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार अदा कर रहे हैं. फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली हैं. आलिया को रणबीर की फिल्म संंजू के गाने ''कर मैदान हर फतह' काफी पसंद है और वे इसे सुना बिना नहीं रह पा रही.
इन दिनों रणबीर-आलिया के शादी करने की खबरें जोरों-शोरों से चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 20202 में शादी कर सकते हैं. रणबीर-आलिया दोनों के इन दिनों आ रहे बयानों से लगता है कि वे शादी करने के लिए तैयार हैं.
मीडिया से बातचीत में रणबीर ने बताया, "मैं शादी की संस्था में यकीन रखता हूं. मुझे मेरे बच्चे
चाहिए, मेरी पत्नी चाहिए, मुझे मेरा खुद का परिवार चाहिए. उम्मीद है कि
मुझे यह खुशकिस्मती जल्द ही मिलेगी."