Advertisement

मनोरंजन

एक्टर प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, शेयर की PHOTO

हंसा कोरंगा
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • 1/8

'जाने तू या जाने ना' फेम प्रतीक बब्बर ने अपनी गर्लफ्रेंड सान्या सागर से सगाई कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस तस्वीर के साथ दी. उन्होंने लिखा,  "#monday.. "holy snappp!.. that just happened!"

  • 2/8

वहीं सान्या सागर ने भी प्रतीक के कमेंट का जवाब देते हु्ए लिखा-  "Yus baby (sic)."

  • 3/8


बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतीक-सान्या दोनों एक-दूसरे के 8 साल से जानते हैं. दोनों ने 2017 में डेट करना शुरू किया. दोनों की सगाई का फंक्शन लखनऊ में हुआ.

Advertisement
  • 4/8


एक्टर से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया, सगाई का फंक्शन बहुत ही प्राइवेट रखा गया था. प्रतीक सगाई के प्रोग्राम को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते थे. वह किसी तरह की मीडिया सुर्खियां नहीं चाहते.

  • 5/8

सान्या सागर एक लेखिका हैं, उन्हें बॉलीवुड के उभरते हुए चेहरे के रूप में देखा जा रहा है. वह लखनऊ के राजनीतिक बैकग्राउंड से जुड़े परिवार से संबंध रखती हैं.

  • 6/8


प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो प्रतीक 3 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. वे टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बाघी-2 में नजर आएंगे. इसमें प्रतीक नेगेटिव रोल में दिखेंगे.

Advertisement
  • 7/8


सान्या से पहले प्रतीक का एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ रिलेशनशिप था. उनसे ब्रेकअप के बाद प्रतीक डिप्रेशन में चले गए थे. साथ ही उन्हें ड्रग्स की लत भी पड़ी थी.

  • 8/8

स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक पिछले साल ड्रग्स के चंगुल से बाहर निकले हैं. अब उनकी लाइफ बैक टू नॉर्मल हुई है. 2016 में दिए एक इंटरव्यू में प्रतीक ने डिप्रेशन और ड्रग्स पर खुलकर बात की थी. अब उनका ध्यान अपनी हेल्थ को सही करने पर है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement