ओटीटी की मशहूर सीरीज पंचायत का सीजन 3 रिलीज हो गई है. सीरीज फुलेरा गांव- के इर्द-गिर्द घुमती है, जिसे वेब सीरीज में यूपी के बलिया का बताया गया है जहां सचिव जी, प्रधान जी, विकास और प्रह्लाद चा की मंडली जमती है. असल में कहां है ये गांव? देखें.