पुष्पा 2 की रिलीज के बाद से ही अल्लू अर्जुन की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, कांग्रेस MLC थेनमार मल्लन्ना ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ FIR रजिस्टर कराई है. MLC थीनमार मल्लन्ना ने विशेष रूप से उस सीन की आलोचना की है, जिसमें एक्टर एक स्विमिंग पूल में पेशाब करता है, जबकि उसी पूल में एक पुलिस अधिकारी मौजूद होता है. उन्होंने फिल्म के इस सीन को अपमानजनक साथ ही अधिकारियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया.