भारत की स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए आजतक ने एक खास इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट श्रद्धांजलि: 'तुम मुझे भूला ना पाओगे' के दौरान एक समय आईएएस अफसर रहे गीतकार कशिश मित्तल ने भी शिरकत की. कशिश मित्तल ने इस इवेंट में लता मंगेशकर के कई किस्से साझा किए और साथ ही ये भी बताया कि लता जी के ऐसे कौनसे गाने थे जो उनके के लिए एक सपने की तरह थे. देखें ये वीडियो.